Chandani Singh said sorry to Arvind Akela kallu: लाखों नौजवान लड़कियों का दिल तोड़ते हुए अरविंद अकेला कल्लू शिवानी पांडे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 26 जनवरी से सोशल मीडिया के हर एक कोने पर अरविंद अकेला कल्लू की शादी का जिक्र हो रहा है. एक तरफ अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) की सभी महिला फैंस काफी दुखी नजर आ रही हैं तो वहीं हाल ही में एक ऐक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट कर डाला है जिसे पढ़ने के बाद आप भी थोड़ा कंफ्यूज हो जाएंगे. एक तरफ अरविंद अकेला कल्लू की शादी हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उनकी को- एक्ट्रेस चांदनी सिंह उनकी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए सॉरी कह रहीं थी. चांदनी सिंह (Chandani Singh) ने अरविंद अकेला कल्लू को सॉरी क्यों कहा आइए बताते हैं आपको.


चांदनी सिंह ने मांगी अरविंद अकेला कल्लू से माफी 


चांदनी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों और गानों में नजर आ चुके हैं. चांदनी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है ही साथ ही ऑफस्क्रीन भी यह दोनों खास दोस्ती का रिश्ता शेयर करते हैं. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि यह दोनों इतने अच्छे दोस्त हैं तो अरविंद अकेला कल्लू की शादी में चांदनी सिंह नजर क्यों नहीं आई. चलिए आपको और ना उलझाते हुए बता दें चांदनी सिंह ने अरविंद अकेला कल्लू को सॉरी इसी वजह से बोला है क्योंकि वह उनकी शादी में पहुंच नहीं  पाई.






चांदनी सिंह ने अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे की खूबसूरत शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "भगवान का आशीर्वाद हमेशा शादीशुदा जोड़ों पर बना रहता है. आपका जीवन भी भगवान के आशीर्वाद से हमेशा भरा रहे. सॉरी आपकी शादी में हम नहीं आ पाए लेकिन मैं आपको काफी मिस कर रही हूं..." चांदनी सिंह ने अरविंद अकेला कल्लू से माफी ना आने की वजह से मांगी है.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor ने दिखाई अकड़, फेंका फैन का फोन..वायरल वीडियो को देख गुस्साए फैंस ने एक्टर को सुनाई खरीखोटी