Year Ender 2022: स्मृति सिन्हा से पाखी हेगड़े तक, 2022 में सालों बाद इन भोजपुरी हसीनाओं ने मारा कमबैक
Bhojpuri Actress: भोजपुरी सिनेमा की इन नामी एक्ट्रेस ने सालों पहले फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन इस साल एक्ट्रेस फिर एक बार पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं.
![Year Ender 2022: स्मृति सिन्हा से पाखी हेगड़े तक, 2022 में सालों बाद इन भोजपुरी हसीनाओं ने मारा कमबैक Bhojpuri Actress Grand Entry In bhojpuri cinema 2022 after so many years smrity sinha rinku ghosh pakhi hegde Year Ender 2022: स्मृति सिन्हा से पाखी हेगड़े तक, 2022 में सालों बाद इन भोजपुरी हसीनाओं ने मारा कमबैक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/2e142cbfa09472a2c00ef1159d3d5d961672308109151354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress Grand Comeback : रानी चटर्जी और अक्षरा सिंह जैसी खूबसूरत अदाकाराओं से पहले भोजपुरी सिनेमा पर पाखी हेगड़े, रिंकु घोष और अंजना सिंह जैसी खूबसूरत अदाकाराओं का डंका बजता नजर आता था. इन हसीनाओं ने भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. भोजपुरी सिनेमा को शिखर पर पहुंचाने का एक क्रेडिट इन हसीनाओं को दिया जाए तो वह भी गलत नहीं होगा. आज हम आपको इस रिपोर्ट में साल 2022 में फिल्मी पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली टॉप एक्ट्रेसेस से मिलवाएंगे. इन एक्ट्रेसेस ने अपने धमाकेदार कमबैक के बाद फिर एक बार भोजपुरी सिनेमा को अपनी मौजूदगी से रोशन कर दिया है.
पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde)
हम आपको कई तस्वीरों में पाखी हेगड़े का बदला बदला रूप तो दिखा ही चुके हैं. छोटे पर्दे पर रज्जो बनकर राज करने वाली पाखी हेगड़े फिर एक बार भोजपुरी सिनेमा की और खींची चली आई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने प्रदीप पांडे के आइटम सॉन्ग के साथ सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. एक्ट्रेस ने आइटम सॉन्ग 'पिया पीस दिया जवानी के ' से कमबैक किया है.
स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha)
खेसारी लाल यादव और स्मृति सिन्हा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ियों में से एक रही है. परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए स्मृति सिन्हा ने बीच में फिल्मी दुनिया छोड़ दी थी, लेकिन साल 2022 में पवन सिंह के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है. एक्ट्रेस फिल्म 'हर हर गंगे' से फिल्मी दुनिया में छा बैठी है.
रिंकू घोष (Rinku Ghosh)
6 साल तक फिल्मी नगरी से दूर रहने वाली मशहूर अभिनेत्री रिंकू घोष भी इस साल पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. अपने करियर के पीक पर रिंकू घोष ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन एक्ट्रेस ने फिर एक बार फिल्मों में वापसी करने का मन बना लिया है. एक्टर्स इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.
View this post on Instagram
अंजना सिंह (Anjana Singh)
पर्सनल लाइफ में चल रही उथल पुथल के बीच अंजना सिंह फिल्मी पर्दे से दूर होती चली गई थीं. लेकिन पति यश कुमार से तलाक के बाद फिर एक बार अंजना सिंह भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हो गई हैं. इस साल एक्ट्रेस ने 'हमार स्वाभिमान' और 'मेरा भारत महान' के साथ पर्दे पर खूब धूम मचाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)