Naam Badnaam: गैंगस्टर बनी खेसारी की हीरोइन, Kajal Raghwani के एक्शन सीक्वेंस देख भूल जाएंगे 'पठान' की दीपिका पादुकोण
Bhojpuri Film : काजल राघवानी की दो बड़ी फिल्मों का धुआंधार ऐलान हुआ है. जिसमें से 'नाम बदनाम' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तो वहीं 'इश्क' का लुक पोस्टर रिवील हुआ है.
![Naam Badnaam: गैंगस्टर बनी खेसारी की हीरोइन, Kajal Raghwani के एक्शन सीक्वेंस देख भूल जाएंगे 'पठान' की दीपिका पादुकोण Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Film Naam Badnaam Trailer Out See Actress Gangster look Naam Badnaam: गैंगस्टर बनी खेसारी की हीरोइन, Kajal Raghwani के एक्शन सीक्वेंस देख भूल जाएंगे 'पठान' की दीपिका पादुकोण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/fa51a22789ca595c370fbb00794fa3d61679627170992354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajal Raghwani Film Naam Badnaam Trailer Reaction: काजल राघवानी इन दिनों कभी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर तो कभी अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों के बाजार में छाई हुई है. बीते दिनों जहां काजल राघवानी (Kajal Raghwani) खेसारी लाल यादव के साथ लड़ाई और फिर पैचअप के चलते खबरों में छाई रहीं तो वहीं इस बार एक्ट्रेस का गैंगस्टर लुक खलबली मचा रहा है. काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म 'नाम बदनाम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को देखने के लिए दर्शकों ने बड़े लंबे वक्त से इंतजार किया है. इस ट्रेलर को देख समझ आ रहा है कि फिल्म में आप सभी को काजल रघवानी सिंगल नहीं बल्कि डबल रोल में नजर आने वाली हैं.
View this post on Instagram
काजल राघवानी बनी गैंगस्टर
फिल्म में एक तरफ आपको आपकी रोमांटिक क्वीन अपने सादगी भरे अंदाज में दिखाई देंगी तो वहीं दूसरी ओर आपको उनका गैंगस्टर देखने को मिलेगा. इस गैंगस्टर लुक में तो एक्ट्रेस को पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. काजल राघवानी के चेहरे पर दिख रही चालाकी यकीनन उनके सभी किरदारों से हटकर है. नाम बदनाम के ट्रेलर को 69000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा गौरव झा, दीप सिंह, हीरा यादव, विष्णु शंकर जैसे नामी कलाकार नजर आने वाले हैं.
एंटर 10 रंगीला नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए 'नाम बदनाम' के ट्रेलर में काजल राघवानी के एक्शन को देखने के बाद आप 'पठान' की दीपिका पादुकोण को भूल जाएंगे. तो वहीं दूसरी और काजल राघवानी की एक और फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें वह प्रदीप पांडे चिंटू के साथ में नजर आ रही हैं. इस फिल्म का टाइटल इश्क रखा गया है. राजकुमार आर पांडे इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. यानी देखा जाए तो काजल राघवानी के हाथ इन दिनों कई बड़ी-बड़ी फिल्में लग रही हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-ऋषि कपूर गर्लफ्रेंड के लिए नीतू से लिखवाया करते थे लव लेटर, मम्मी राजी नहीं थी शादी के लिए लेकिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)