Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Fees: भोजपुरी जगत की सबसे हसीन अभिनेत्रियों में से एक काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की ब्रांड वैल्यू दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, और जिस तरह खेसारी की पॉपुलैरिटी बढ़ती गई उसी तरह उनके साथ साथ काजल राघवानी को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलने लग गया. खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के टॉप मोस्ट लवेबल स्टार्स में से एक हैं. ऐसे में जब खेसारी की जोड़ी काजल राघवानी से जमी तो काजल राघवानी को भी दर्शकों का वही प्यार मिलने लग गया.


खेसारी संग हिट है काजल राघवानी की जोड़ी 


काजल राघवानी ने अपने करियर में अधिकतर फिल्में खेसारी लाल यादव के साथ की हैं जो कि सिनेमाई पर्दे पर सुपर डुपर हिट भी साबित हुई हैं. काजल राघवानी ने कड़ी मशक्कत के साथ भोजपुरी सिनेमा में आज अपनी धाक जमा ली है. तभी तो देखिए ना आज एक्ट्रेस मेकर्स के सामने मुंह बोली रकम की डिमांड करती दिखती हैं.






काजल राघवानी की फिल्मी इनकम


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजल राघवानी अपनी एक फिल्म के लिए मेकर्स से 5 से 6 लाख की रकम वसूलती हैं. काजल राघवानी अपने गाने के लिए तीन से चार लाख रूपये चार्ज करती हैं. साथ ही एक्ट्रेस स्टेज शो और विज्ञापनों के जरिए भी तगड़ी कमाई कर लेती हैं. काजल राघवानी की क्यूटनेस पर फिदा चाहने वाले उन पर दिल न्योछावर करते नजर आते हैं.


यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी