Bhojpuri Actress Kajal Raghwani in Angry Mood :भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने हाल ही में कुछ गुस्सैल तस्वीरें सेट से शेयर की हैं जिसको देखने बाद लग रहा है कि उनका मूड कुछ ठीक नहीं है. यह बात आप सभी अच्छे से जानते हैं कि जब भी किसी खुशमिजाज दिल की एक्ट्रेस का जिक्र होता है तो लिस्ट में सबसे टॉप पर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का नाम शुमार होता है. काजल राघवानी ने लेटेस्ट पोस्ट में गुस्सैल तस्वीरों के साथ गुस्सा होने की वजह भी बताई है. जैसे कि आप देख सकते हैं कि तस्वीरों में यूं तो काजल राघवानी गुलाबी साड़ी पर कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन उनके चेहरे पर दिख रहा गुस्सा दर्शकों को डरा रहा है.
काजल राघवानी की गुस्सैल तस्वीरें हुईं वायरल
काजल राघवानी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है कि जब हवा गलत चली जाती है तो मुझे लगता है कि मैं उस हवा वाले को हवा में उठाकर पटकू वह भी आखिरी तस्वीर की तरह हा हा हा.... मैं मजाक कर रही हूं... इस बात को सीरियसली बिल्कुल भी मत लेना यह सब एंटरटेनमेंट के लिए है मैं वैसी नहीं हूं... गुड मॉर्निंग मैं आप सब से बेहद प्यार करती हूं. काजल राघवानी की इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. मजेदार कमेंट के साथ काजल राघवानी के चाहने वालों ने इस पोस्ट को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है. कोई भूत भूत लिख रहा है तो कोई लिखता है बाप रे इतना गुस्सा.
बीते दिनों काजल राघवानी पवन सिंह के साथ अपनी बढ़ती नजदीकियों और खेसारी के साथ आई दूरियों के लिए खूब सुर्खियों में छाई थीं. काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर की थी जिसमें वह पवन सिंह के लेटेस्ट गाने पर रोमांस फरमाते दिख रहे थे. पवन सिंह ने जिस गाने पर वीडियो बनाया था वह इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है. पवन सिंह के गाने का टाइटल तुम्हारे सिवा रखा गया है.
यह भी पढ़ें: KKR के ब्लास्टर रिंकू सिंह की शादी में डांस करेंगे शाहरुख खान, सिक्सर किंग ने बताया फोन पर SRK ने क्या-क्या कहा