Bhojpuri News: इस लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं Kajal Raghwani, सालों से लोगों को बताने में कतराती रहीं एक्ट्रेस
Kajal Raghwani News: खेसारी लाल यादव की हीरोइन काजल राघवानी इस लाइलाज बीमारी से 3 साल से लड़ती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हिम्मत जुटाते हुए दर्शकों को अपनी जिंदगी के इस दौर से रूबरू करवाया था.
Kajal Raghwani Suffering From PCOS: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. काजल राघवानी ने भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं. दर्शकों को अपनी प्यारी मुस्कान और चंचलपन से एंटरटेन करने वाली काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने कई दुख अपने तक छुपाए बैठी हैं. क्या आप जानते हैं खेसारी लाल यादव की हीरोइन काजल राघवानी बीते 3 साल से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं. जी हां काजल रघवानी ने लंबे वक्त तक लोगों से ये बातें छुपाए रखी थीं. काजल रघवानी ने इस बात को बड़ी हिम्मत के साथ दर्शकों के साथ साझा किया था.
काजल रघवानी की लाइलाज बीमारी का नाम पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हैं. जी हां काजल राघवानी पीसीओएस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. ओवरी से संबंधित इस बीमारी को दर्शकों को बताने में काजल राघवानी काफी शर्मा रहीं थी. लेकिन एक्ट्रेस ने हिम्मत जताते हुए दर्शकों को अपनी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाया था.
जानकारी के लिए बता दें पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम हार्मोन में गड़बड़ी होने की वजह से होती है. पीसीओएस की वजह से महिलाओं के पीरियड्स सही वक्त पर नहीं आते हैं और उनके चेहरे पर कील मुहांसों आने लगते हैं. पीसीओएस की वजह से डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर से भी जूझना पड़ सकता है.
काजल रघवानी ने इस बीमारी पर से पर्दा उठाते हुए बताया था कि 'मैं ज्यादा रिऐक्ट नहीं कर रही हूं...मैं पिछले डेढ़ साल से इस बीमारी से जूझ रही हूं और इस बीमारी के सभी सिन्टम्स को फेस कर रही हूं न ही कुछ छिपाने के लिए है और न ही इसे बताने में कोई संकोच...'. लेकिन कुछ वक्त बाद काजल राघवानी ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर से डिलीट कर दिया था.
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम