Kajal Raghwani Whats In My Bag Video: भोजपुरी सिनेमा की अधिकतर अभिनेत्रियां यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. उनके चैनल पर उनकी तमाम वीडियो देख लाखों लोग उनसे जुड़ते दिखाई देते हैं. काजल राघवानी ने भी यूट्यूब पर अपना चैनल बना रखा है, जहां पर वह अपनी डेली लाइफ अपडेट करती दिखाई देती हैं. इन दिनों काजल राघवानी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है तो हमने सोचा क्यों ना आपको काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की लाइफस्टाइल से थोड़ा अपडेट कर देते हैं. आज हम आपके लिए काजल राघवानी के चैनल से उनका व्हाट्स इन माय बैग सेशन लेकर आए हैं. जहां पर उन्होंने बताया है कि वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो उनके बैग में क्या-क्या चीजें होती हैं.


काजल राघवानी के बैग में क्या-क्या होता है ?
काजल राघवानी ने बीते साल व्हाट्स इन माय बैग सेशन का वीडियो शेयर किया था. और इस दौरान उन्होंने अपने बैग का नाम बैगवती बताया था. काजल राघवानी ने अपने बैग से सबसे पहले सैनिटाइजर निकाला जिसके बाद उनके बैग से डार्क चॉकलेट निकली. यह बात आप सभी जानते हैं कि काजल को चॉकलेट कितनी पसंद है. इसके बाद उनके बैग से विटामिन इ मॉइश्चर क्रीम, पावर बैंक, बॉडी लोशन, कॉम्ब, कूल मिंट्स, फेस वाइप्स, नोट डायरी, लिप ग्लॉस, मस्कारा ऐसी ही तमाम चीजें उनके बैग से निकली. छोटे से बैग में काजल राघवानी ने अपनी जरूरत का हर एक समान रखा हुआ है.



काजल राघवानी का स्टाइलिश रूम
इस वीडियो में हमें काजल राघवानी के कमरे का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिला है. काजल राघवानी के कमरे में ब्लू कलर का गिटार है जिस पर मंकी बंधा हुआ नजर आ रहा है. स्टाइलिश वॉल्स के साथ एलईडी लाइट से काजल राघवानी ने अपने रूम को काफी स्टाइलिश लुक दिया है. काजल राघवानी की इस वीडियो को 36 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर काजल राघवानी के चैनल पर 745 k सब्सक्राइबर्स हैं.


ये भी पढ़ें:-'वो महान होंगे लेकिन मैं उनसे...' जब ऑन कैमरा शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन के लिए कही ये बात