Madhu Sharma Lifestyle Update: भोजपुरी सेंसेशन मधु शर्मा का नाम आज भोजपुरी जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में गिना जाता है मधु शर्मा ने अपने फिल्मी करियर में कई भाषा की फिल्मों में काम किया है. मधु शर्मा ने 15 साल तक साउथ सिनेमा में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है. मधु शर्मा ने भोजपुरी सिनेमा के अलावा तमिल, हिंदी, तेलुगू और मराठी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली मधु शर्मा आज फिल्मी पर्दे पर छाती नजर आ रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के हर एक कोने में घूमने वाली मधु शर्मा आखिर कहां की रहने वाली है. अगर नहीं तो पढ़ाई पूरी रिपोर्ट.


राजस्थान है मधु शर्मा का जन्मस्थान


मधु शर्मा रहती तो मायानगरी मुंबई में है. लेकिन उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ. जी हां मधु शर्मा ने अपना बचपन जोधपुर की गलियों में बिताया है. बेशक मधु शर्मा बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें ट्रेवलिंग और डांस करने का शौक बचपन से था. मधु शर्मा अपने हर एक ख्वाब को खुल कर जीना चाहती थीं. ऐसे में उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख अपने हर एक सपने को पूरा किया.



2013 में चमकी मधु शर्मा की किस्मत 


मधु शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई तमिल फिल्म 'गुरु परवाई' से की थी. मधु शर्मा ने साल 2012 तक साउथ सिनेमा की कई फिल्में की लेकिन इस बीच मधु शर्मा ने साल 2013 में भोजपुरी सिनेमा में काम करने का मन बना लिया. साल 2013 में मधु शर्मा दिनेश लाल यादव और पवन सिंह के साथ फिल्म 'एक दूजे के लिए' में नजर आईं थी. यह फिल्म उनके करियर में चार चांद लगा गई. और तब से आज तक मधु शर्मा भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करती नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग