Bhojpuri Actress Madhu Sharma Hometown: साउथ सिनेमा से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली मधु शर्मा (Madhu Sharma) 13 दिसंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हर दूसरा इंसान मधु शर्मा को जन्मदिन की बधाइयां देता दिख रहा है. मधु शर्मा लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया में अपने पैर जमाए हुए हैं. मधु शर्मा ने साल 2013 में भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन वह फिल्मी दुनिया में 1998 से एक्टिव हैं. 


मधु शर्मा एजुकेशन
अपने फिल्मी सपने को पूरा करने के साथ-साथ मधु शर्मा ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की है.उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई आर एन गांधी हाई स्कूल से की है. जिसके बाद मधु ने आर डी नेशनल कॉलेज एंड डबल्यू ए साइंस कॉलेज से अपनी कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है.

भोजपुरी सिनेमा में एंट्री करने से पहले मधु शर्मा कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. मधु शर्मा ने केवल अभिनेत्री के तौर पर ही नहीं बल्कि फ़िल्म निर्माता के तौर पर दो मराठी और चार भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.



कहां की रहने वाली हैं मधु शर्मा
भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का डंका बजाने वाली मधु शर्मा का यूपी-बिहार से कोई भी नाता नहीं है, बल्कि मधु शर्मा तो राजस्थान के जयपुर शहर से हैं. अपने छोटे-छोटे ख्वाबों को पूरा करने के लिए मधु शर्मा ने मायानगरी में आने का फैसला लिया, तो माया नगरी ने भी मधु शर्मा का स्वागत खुले दिल के साथ किया. बेशक मधु शर्मा का फिल्मी सफर बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा लेकिन इस मेहनत का फल उन्हें काफी तगड़ा मिला है.


ये भी पढ़ें: Uorfi Javed के खिलाफ फिर हुई पुलिस कंप्लेंट्स, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'लोगों को रेप और मर्डर करने वालों से कोई प्रॉब्लम नहीं'