Bhojpuri Actress Networth: भोजपुरी सिनेमा में मोनालिसा और अक्षरा सिंह दोनों अभिनेत्रियों का नाम टॉप पर लिया जाता है. दोनों ही काफी बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं और उन्होंने अपने करियर में सुपरस्टार के साथ कई हिट फिल्में भी दी हैं. मोनालिसा और अक्षरा सिंह दोनों ही भोजपुरी सिनेमा में काफी लंबे वक्त से काम कर रही हैं. कमाई के मामले में भी कोई किसी से पीछे नहीं है. भले ही मोनालिसा इन दिनों टीवी शोज में नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी भी फीस काफी भारी भरकम है. तो चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों अभिनेत्रियों की फीस, उनका लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
रेस्टोरेंट में भी काम कर चुकी हैं मोनालिसा
इस आर्टिकल में सबसे पहले बात करते हैं मोनालिसा की. मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में तो नाम कमाया ही है साथ ही वह टीवी की दुनिया में भी अपना सिक्का जमा रही हैं. मोनालिसा भोजपुरी की कामयाब एक्ट्रेस में से एक हैं. मोनालिसा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्मों में आने से पहले उनका असली नाम अंतरा बिस्वास था. महज 15 साल की उम्र में 120 रुपये के लिए एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली इस अभिनेत्री के पास आज की तारीख में बेशुमार दौलत है.
मोनालिसा नेटवर्थ और फीस
मोनालिसा की नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. वह अपनी एक फिल्म के लिए 7 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वहीं टीवी में एक एपिसोड के लिए करीब 50 हजार रुपये फीस लेती हैं. उनके पास मुंबई में एक लग्जरी घर भी है और वह कई आलीशान गाड़ियों की मालकिन भी हैं. मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ आलीशान जिंदगी जीती हैं.
सिंगर और एक्टर दोनों हैं अक्षरा
अक्षरा सिंह की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में अपने करियर की शुरुआत की थी. लैविश लाइफस्टाइल जीने वाली इस अदाकारा ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अक्षरा सिंह अदाकारी के साथ-साथ गाने भी गाती हैं, जो कि खूब पसंद किए जाते हैं. अक्षरा खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे पावर स्टार के साथ भी काम कर चुकी हैं.
अक्षरा सिंह नेटवर्थ और फीस
अक्षरा की संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षरा सिंह 50 से 60 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वह एक भोजपुरी फिल्म के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह स्टेज परफॉर्मेंस के लिए भी मोटी रकम वसूलती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक शो लिए तीन से पांच लाख चार्ज करती हैं. अक्षरा के पास मुंबई में एक आलीशान फ्लैट और वह कई लग्जरी गाड़ियों जैसे, जायलो, स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर की मालकिन हैं.