Guess Who: भाई के साथ कैमरा में पोज देती इस भोजपुरी अभिनेत्री को पहचाना क्या ? शालीन भनोट के साथ जल्द दिखेंगी एक्ट्रेस
Name The Star: इंटरनेट के गलियारों पर भोजपुरी एक्ट्रेस की एक बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनके चाहने वाले को उन्हें पहचान पाने में दिक्कत हो रही है.
![Guess Who: भाई के साथ कैमरा में पोज देती इस भोजपुरी अभिनेत्री को पहचाना क्या ? शालीन भनोट के साथ जल्द दिखेंगी एक्ट्रेस Bhojpuri Actress Monalisa Childhood Photos with her brother Going Viral On Internet Guess Who: भाई के साथ कैमरा में पोज देती इस भोजपुरी अभिनेत्री को पहचाना क्या ? शालीन भनोट के साथ जल्द दिखेंगी एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/312436529ebc4b22f140eebbee9c77a91678770004425354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guess The Celeb Name : सोशल मीडिया के गलियारों पर आए दिन किसी न किसी सितारे की बचपन की तस्वीर वायरल होती नजर आती है. रोजाना हम आपके लिए किसी ना किसी सितारे की बचपन की तस्वीर लेकर आते हैं और आपके साथ एक क्विज गेम खेलते हैं. आज भी हम आपके लिए भोजपुरी इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में ये एक्ट्रेस अपने भाई के साथ नजर आ रही है. हम जानते हैं छोटे से हिंट को पढ़ने के बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम नहीं पहचान पाए होंगे. ऐसे में आपको एक तगड़ा हिंट देते हुए बता दें ये एक्ट्रेस जल्द ही एकता कपूर के शो में नजर आने वाली है. इस शो में ये एक्ट्रेस नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी.
मोनालिसा की बचपन की तस्वीर हो रही है वायरल
बहुत से लोग इस हिंट को पढ़ने के बाद इस एक्ट्रेस का नाम पहचान गए हैं लेकिन जो अभी भी नहीं पहचान पाया है उनके लिए बता दें यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा हैं, जो जल्द ही एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन के आने वाले शो बेकाबू में नजर आने वाली हैं. एकता कपूर के शो में शालीन भनोट और शिवांगी जोशी भी नजर आएंगे. मोनालिसा का यह शो 18 मार्च से हर वीकेंड टेलीकास्ट होगा. मोनालिसा (Monalisa) की बचपन की तस्वीर वायरल हुई तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ बूझो तो जाने वाला गेम खेल लिया जाए.
View this post on Instagram
मोनालिसा ने अपने बचपन की तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. मोनालिसा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक बड़ा सा कैप्शन अपनी पोस्ट में लिखा था. मोनालिसा ने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि - एल्बम देखने के बाद मेरी बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. यह तस्वीर देख मुझे मां का वो रिएक्शन याद आया जब उन्होंने हमें जबरदस्ती बिठाते हुए फोटो क्लिक करवाई थी. मां कैमरे की तरफ देखने के लिए कह रही थीं तब जाकर यह खूबसूरत तस्वीर कैप्चर हुई थी.. और हां इस तस्वीर में मेरा भाई मुझे सपोर्ट दे रहा है ताकि मैं गिर न जाऊं...
ये भी पढ़ें:-'बेचारा बहुत इनोसेंट आदमी है...', जब अक्षय कुमार के साथ अफेयर की खबर पर कैटरीना ने दिया था ऐसा रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)