Monalisa-Vikrant Wedding Anniversary: इस गाने से शुरू हुई थी मोनालिसा और विक्रांत की लव स्टोरी, एनिवर्सरी पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Bhojpuri News: मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की शादी को 6 साल हो चुके हैं. 2008 से ये कपल एक दूसरे के प्यार में पागल हैं.
Monalisa Vikrant Wedding Anniversary Post: मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत 17 जनवरी को अपनी 6th वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट में पति पर बेशुमार प्यार लुटाया है. बेशक मोनालिसा (Monalisa) और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) इस खास मौके पर आज एक साथ नहीं है लेकिन मोनालिसा एनिवर्सरी पर पति को बेहद मिस कर रही हैं.
मोनालिसा ने पति के साथ बिताए स्पेशल लम्हों को एक साथ संजोए हुए एक स्पेशल वीडियो बनाया है. इस वीडियो में कभी आप मोनालिसा को विक्रांत की आंखों में डूबा हुआ देख सकते हैं तो किसी क्लिप में वह विक्रांत के साथ रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के जरिए मोनालिसा ने उस गाने का भी जिक्र किया है जिसको सुनने के बाद इनकी लव स्टोरी परवान चढ़ी थी.
मोनालिसा ने अपना और विक्रांत का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि " हैप्पी 6th माय लव.. यह मेरी जिंदगी का सबसे मैजिकल दिन है, 17-01-2017.. मेरी जिंदगी में आने के लिए आपका शुक्रियादा. आई लव यू पति , मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं...पर कोई बात नहीं काम पहले जी. और हां क्या आपको यह गाना याद है यहीं से साल 2008 में हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई थी.'' बता दें वीडियो के बैकग्राउंड में 'मौला मेरे मौला' गाना बज रहा है.
View this post on Instagram
मोनालिसा और विक्रांत की इस प्यारी सी लव स्टोरी की वीडियो देख केवल फैंस ही नहीं बल्कि टीवी जगत और भोजपुरी जगत के कई नामी सितारे इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. टीवी जगत के कई सितारों ने इन दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भेजी हैं. बीते दिनों मोनालिसा और विक्रांत ने बेबी प्लैनिंग पर बात की थी. मोनालिसा और विक्रांत शादी के 6 साल बाद अपने घर में नए सदस्य को लाने के लिए काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-इस एक्टर ने बचाई Rakhi Sawant और आदिल खान की टूटती शादी, एक्ट्रेस ने अब किया नाम का खुलासा