Neelam Giri ने चलाया नैनों से तीर, कातिल अदाओं को देख फैंस हुए मदहोश
Bhojpuri News: नीलम गिरी को भोजपुरी जगत में एक्सप्रेशन क्वीन कहा जाता है. जी हां नीलम गिरी कमाल के एक्सप्रेशन के लिए पहचानी जाती हैं.
![Neelam Giri ने चलाया नैनों से तीर, कातिल अदाओं को देख फैंस हुए मदहोश Bhojpuri actress Neelam Giri latest Video loved by fans on internet Neelam Giri ने चलाया नैनों से तीर, कातिल अदाओं को देख फैंस हुए मदहोश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/e1c88bf2003d15e91c724c68e488c2921660386179430354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelam Giri Viral Video Loved By Fans: भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी (Neelam Giri) अपनी कातिल अदाओं के लिए पहचानी जाती हैं. नीलम गिरी का खूबसूरत निखार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. एक्ट्रेस अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. नीलम गिरी के बारे में जितनी बातें कही जाए उतनी कम हैं. इन दिनों नीलम गिरी अपनी एक इंस्टा वीडियो के चलते खबरों के बाजार में छाई हुई हैं. यह वीडियो नीलम गिरी ने बीते दिन शेयर किया था. इस वीडियो के साथ नीलम गिरी ने कैप्शन में लिखा था कि - जी करता है.. इस वीडियो में नीलम गिरी की कातिल निगाहों का जादू चलता दिखाई दे रही हैं.
नीलम गिरी को भोजपुरी जगत में एक्सप्रेशन क्वीन कहा जाता है. जी हां नीलम गिरी कमाल के एक्सप्रेशन के लिए पहचानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर भी नीलम के लिए की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. नीलम गिरी के ग्राम पर 1.4 मिलीयन फॉलोअर्स हो चुके हैं, और यह आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. वायरल हो रही वीडियो में नीलम गिरी की कातिल अदाएं देख फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे.
View this post on Instagram
कोई नीलम गिरी की वीडियो पर कमेंट कर उनकी स्माइल की तारीफ कर रहा है. तो कोई कमेंट बॉक्स में लिख रहा है कि- बड़ी प्यारी लगती हो यार कसम से एक्सप्रेशन क्वीन हो आप.. इस वीडियो को नीलम गिरी के फैंस लगातार शेयर करने में लगे हैं. नीलम गिरी ने इस वीडियो में लाल कलर का लिबास पहना हुआ है. साथ ही गले में सोने की चेन पहनी हुई है.
यह भी पढ़ें- Laal Singh Chaddha: फिल्म को लेकर हो रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच करीना कपूर ने लगाई गुहार, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का..
एक करोड़ फीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस थीं Sridevi, स्टारडम देखकर कभी Salman Khan भी सहम गए थे!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)