Nidhi Jha-Yash Kumar First Karva Chauth : भोजपुरी सिनेमा में लूलिया के नाम से मशहूर पॉपुलर एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाती नजर आई हैं. निधि झा ने पति यश कुमार के साथ अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें और वीडियोस फैंस के बीच इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. निधि झा आपने पहले करवा चौथ पर लाल साड़ी पहने सोने से लदी नजर आ रही हैं. हाथ में पूजा की थाली लिए निधि झा पति यश कुमार की आरती करने के बाद उनके पैर छूती नजर आई हैं. निधि झा ने माथे पर यश कुमार के नाम का सिंदूर लगाए हुए उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी, जिसके बाद यश कुमार (Yash Kumar) ने निधि झा के माथे पर किस करते हुए उन्हें गले से लगा लिया. निधि झा ने अपना पहला करवा चौथ फुल फिल्मी स्टाइल में मनाया है. निधि झा की यह तस्वीरें और वीडियोस फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.


निधि झा ने इस वीडियो को अपने इंस्टा पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में यश कुमार पर बेशुमार प्यार लुटाया है. वीडियो शेयर करते हुए निधि झा कैप्शन में लिखती हैं-मेरा पहला करवा चौथ, इतने सारे प्यार के लिए थैंक्यू बेबी यश कुमार आई लव यू... निधि झा की इस वीडियो पर फैंस लगातार लाइक और कमेंट करते नजर आ रहे हैं. 






निधि झा के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस खुले बालों के साथ लाल साड़ी पहने गले में सोने का हार और मंगलसूत्र डाले बला की खूबसूरत लग रही हैं. होठों पर लाल लिपस्टिक लगाए निधि झा के चेहरे का निखार खूब खिल रहा है. निधि झा की इस वीडियो में आप उनके खूबसूरत आशियाने की झलक भी देख सकते हैं. निधि झा के लिविंग रूम में उनके और यश के कई अवॉर्ड्स सजाए हुए रखे हैं.


यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: आलिया भट्ट के पहले करवा चौथ पर सास नीतू कपूर ने लिखी ये खास बात, शेयर की प्यारी तस्वीर