Poonam Dubey Throwback Days : भोजपुरी सिनेमा में अपनी हॉट अदाओं के लिए मशहूर पूनम दुबे (Poonam Dubey) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने सिनेमाई पर्दे पर दमदार अदाकारी की छाप छोड़ी ही है साथ ही एक्ट्रेस की हसीन अदाएं भी हुस्न का परचम लहराती नजर आई हैं. पूनम दुबे सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए अपनी पुरानी तस्वीर साझा की थी. जिसमें एक्ट्रेस का हूलिया बिल्कुल जुदा नजर आ रहा था. वायरल हो रही यह तस्वीर साल 2014 की है जो कि उन्होंने साल 2019 में शेयर की थी.
पूनम दुबे ने इस तस्वीर में येलो और रेड आउटफिट में दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का फैशन स्टाइल काफी अतरंगी नजर आ रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पूनम दुबे ने कैप्शन में लिखा - यह तस्वीर तब की है जब मैंने अपने भोजपुरी फिल्मी सफर को शुरू किया था.
पूनम दुबे की अब की तस्वीर और तब की तस्वीर में जमीन आसमान का फर्क नजर आता है. पूनम दुबे की पुरानी तस्वीर में उन्हें पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. लेकिन मानना पड़ेगा पूनम दुबे ने अपनी फिजिक पर खूब काम किया है साथ ही एक्ट्रेस की खिली खिली त्वचा का राज जानने के लिए भी फैंस बेकरार नजर आते हैं. पूनम दुबे ने फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. और तब से एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन