Bhojpuri News: एक दिन भी खुदको सोशल मीडिया से दूर नहीं रख पाईं Rani chatterjee, ब्रेक की पोस्ट के बाद ये वीडियो की साझा
Rani Chatterjee News: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने फिर एक बार सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. बीते दिन एक्ट्रेस ने ब्रेक लेने की बात कही थी.
Rani chatterjee is back on instagram :भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में करीब 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वो एक टीवी शो में काम कर रही हैं जहां की तस्वीरें वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती दिखाई देती हैं. लेकिन बीते दिनों रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैंस को बड़ा झटका लगा था क्योंकि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ब्रेक लेने की बात कही थी. जी हां उन्होंने बकायदा एक पोस्ट कर मैसेज लिखा था कि वह कुछ दिनों तक सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करेंगी और कोई भी तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर पोस्ट नहीं करेंगी, लेकिन लगता है रानी चटर्जी 1 दिन भी अपने चाहने वालों से दूर नहीं रह पाई हैं.
रानी चटर्जी ने की सोशल मीडिया पर वापसी
रानी चटर्जी ने ब्रेक पर जाने के एक दिन बाद ही अपनी वीडियो से सोशल मीडिया पर कमबैक कर लिया है. रानी ने अपनी जिम की तस्वीरों की वीडियो बनाते हुए कैप्शन में लिखा की ट्रेंडिंग है रानी चटर्जी.. साथ ही उन्होंने वीडियो पर टाइटल दिया लाइफ इन वन फ्रेम. रानी चटर्जी की इस वीडियो पर उनके चाहने वाले लगातार लाइक और कमेंट करते नजर आ रहे हैं. लेकिन बात यहां यह उठती है कि रानी ने ब्रेक लेने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है जो बात कुछ लोगों को बिल्कुल भी पची नहीं है. कुछ लोग रानी चटर्जी की ब्रेक पोस्ट को ड्रामा बता रहे हैं.
View this post on Instagram
वैसे यह पहली दफा नहीं है कि रानी चटर्जी का सोशल मीडिया से दूर जाने का मन किया हो इससे पहले साल 2022 में भी उन्होंने 15 दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी थी. लेकिन इस बीच भी वो प्रमोशनल पोस्ट करती जा रही थीं. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती है जिनका दबदबा सालों से बना हुआ है. ऐसे में रानी चटर्जी का यह ब्रेक पोस्ट वाला सीन कुछ लोगों के पल्ले नहीं पढ़ रहा.
यह भी पढ़ें: Anupamaa: 5 साल में बदल जाएगी अनुपमा की जिंदगी, हो जाएगी इस एक्ट्रेस की छुट्टी! लीप के बाद शो में आएंगे ये ट्विस्ट्स