Rani Chatterjee ने उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, 'पातर पातर पियवा के' ने लगा डाली इंटरनेट पर आग
Paatar Paatar Piyawa Ke: फिल्म 'जानम' से खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल 'पातर पातर पियवा के' रखा गया है.
![Rani Chatterjee ने उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, 'पातर पातर पियवा के' ने लगा डाली इंटरनेट पर आग Bhojpuri Actress Rani chatterjee Romantic Song With Khesari Lal Yadav Paatar Paatar Piyawa Ke Rani Chatterjee ने उड़ाई Khesari Lal Yadav की रातों की नींद, 'पातर पातर पियवा के' ने लगा डाली इंटरनेट पर आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/49db16fafc5e19e794b05ff3dc5fd4981679369074235354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rani chatterjee Romantic Song With Khesari Lal Yadav: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे इस गाने ने दर्शकों का ध्यान फिर एक बार अपनी ओर खींच लिया है. हम फिर एक बार इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह गाना बीते कुछ वक्त पहले भी सोशल मीडिया के गलियारों पर छाता हुआ नजर आया था. इस वीडियो में रानी चटर्जी और खेसारी लाल यादव के बीच कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं. रात के 12:00 बजे रानी चटर्जी ने अपना हसीन अंदाज दिखाते हुए खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) की रातों की नींद उड़ा डाली है. खेसारी और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का यह हिट गाना फिल्म जानम का है. इस गाने का टाइटल 'पातर पातर पियवा के' रखा गया है.
खेसारी लाल यादव संग रानी चटर्जी का हिट गाना
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी की केमिस्ट्री को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह रानी चटर्जी ने हरी और गुलाबी साड़ी पहने खेसारी लाल यादव को अपने पीछे लट्टू की तरह घूमने पर मजबूर कर दिया है. खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस की हसीन अदाओं से इतने मदहोश हो गए हैं कि उन्हें ना दिन का पता है ना ही रात का. खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का यह सुपरहिट गाना डब्ल्यू डब्ल्यू आर हमार भोजपुरिया नामक यूट्यूब चैनल पर साल 2016 में रिलीज किया गया था.
खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के इस गाने को 96 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 158000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे खूब ट्रेंड करवाया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने कल्पना के साथ गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी के अलावा विराज भट्ट और पूनम दुबे जैसे नामी सितारे भी नजर आए हैं. खेसारी लाल यादव की सुपरहिट फिल्मों में फिल्म जानम भी शुमार होती है.
यह भी पढ़ें- क्यों MC Stan से गुस्सा हैं Abdu Rozik? दोस्ती में आई दरार की ये है असली वजह, छोटा भाईजान ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)