Rani Chatterjee shares sad post on Instagram: सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी कामयाबी का डंका बजाने वाली खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. रानी चटर्जी ने मात्र 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. बीते दिनों रानी चटर्जी खूब विवादों में छाई रही हैं. कभी पूनम दुबे से लड़ाई को लेकर तो कभी गूगल द्वारा उनकी गलत उम्र बताए जाने पर. रानी चटर्जी ने हर मुद्दे पर दर्शकों के साथ खुलकर बातचीत की है. यूं तो रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सालों से इस इंडस्ट्री पर राज करती आई हैं लेकिन कहते हैं ना जब शोहरत आती है तो अपने साथ कई चीजें ले जाती है. लगता है कुछ ऐसा ही रानी चटर्जी के साथ भी हुआ है.


रानी चटर्जी ने आधी रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने दर्द भरा गाना स्टोरी लगाते हुए एक ऐसी बात बोल डाली है जिसे देख आपको उनकी तन्हाई का अंदाजा लग जाएगा.. रानी चटर्जी ने स्टोरी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा - दिल में इतना शोर क्यों है, हर अपना गैर क्यों है. रानी चटर्जी की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई है. उनके चाहने वाली उनकी इस उदासी का कारण पूछ रहे हैं.




गूगल द्वारा रानी चटर्जी की गलत उम्र बताए जाने पर रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी खूब भड़ास निकाली थी और मीडिया चैनल को बताया था कि वह 43 साल की नहीं है. यूं तो रानी चटर्जी ने ठीक से अपनी उम्र नहीं बताई लेकिन खुद से जुड़े कुछ अनसुने पहलू दर्शकों के सामने बिछा कर रख दिए. रानी चटर्जी ने तमाम पोस्ट शेयर करते हुए यह बताया कि वह 14 साल की उम्र से काम कर रही हैं, उनकी फेवरिट जगह क्या है, उनका फेवरेट कलर क्या है... फैंस के साथ इस इंटरएक्टिव सेशन में हमें रानी चटर्जी के कुछ अनसुने राज जानने को मिले हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Day 108 Written Updates: घर में राशन टास्क के साथ गंवाई हुई कुछ प्राइज मनी आई वापस, जाने- 108वें दिन का अपडेट