Sambhavna Seth Video: जलते-जलते बचा संभावना सेठ का घर, पति की भूल से हो सकता था बड़ा नुकसान
Sambhavna Seth Blogs: संभावना सेठ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ रूटीन की वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. उन्हें दर्शकों के साथ यूट्यूब के जरिए जुड़े रहना खूब पसंद है.
Bhojpuri Actress Sambhavna Seth Latest Video: फिल्मी पर्दे से दूर संभावना सेठ इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. संभावना सेठ (Sambhavna Seth) दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए अपने डेली लाइफ ब्लॉग दर्शकों के साथ अपने यूट्यूब चैनल के जरिए शेयर करती नजर आती हैं. बीते कुछ दिनों पहले संभावना सेठ ने दर्शकों के साथ एक ऐसा इंसिडेंट शेयर किया था जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. संभावना सेठ के पति अविनाश की एक भूल के चलते उनका घर धुआं धुआं हो सकता था. जी हां अविनाश की गलती की वजह से संभावना सेठ का आशियाना जलकर खाक हो सकता था. हाल ही में शेयर की गई वीडियो में संभावना सेठ ने दर्शकों को अपने घर में होने वाले फायर इंसीडेंट से रूबरू करवाया है.
दरअसल हुआ यूं था कि संभावना सेठ (Sambhavna Seth Blogs) ने अपने पति को कैंडल जलाने के लिए कहा था. संभावना सेठ को किसी काम के चलते बाहर जाना था ऐसे में वह अपने पति को बोल कर गईं थी कि वह मोमबत्तियां जला दें.. लेकिन पति ने मोमबत्तियां तो जलाई लेकिन जलती हुई माचिसों को उसी मोमबत्ती में डालते गए. कुछ ही देर में वह मोमबत्तियां टेबल से नीचे पिघल कर गिरने लग गईं थी. संभावना सेठ ने इस इंसीडेंट को बताते हुए अपने पति अविनाश (Avinash Dwivedi) की खूब क्लास भी लगाई.
संभावना सेठ का यह वीडियो 5 जनवरी को उनके ऑफिशल युटुब चैनल संभावना सेठ एंटरटेनमेंट पर रिलीज किया गया था. इस वीडियो के साथ संभावना सेठ ने अपने पति के लिए लिखा था कि ' ये आदमी घर में आग लगा देता'. इस वीडियो को 645,606 बार देखा जा चुका है. 37000 लोगों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इस वीडियो को वायरल कर दिया है.संभावना डेली कोई ना कोई वीडियो दर्शकों के साथ शेयर करती दिखती हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं सोनम कपूर तो यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- 'पापा की परी उड़ के चली जाओ'