Sambhavna Seth हुईं हॉस्पिटल में एडमिट, अचानक करवानी पड़ी सर्जरी, अब कैसी है तबियत?
Sambhavna Seth Surgery: संभावना के पति अविनाश द्विवेदी ने बताया कि संभावना की सर्जरी हुई. संभावना अपने गाने का इंतजार कर रही थी, अब गाना रिलीज हो गया है तो संभावना की सर्जरी हुई.
Sambhavna Seth Surgery: भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. वो यूट्यूब व्लॉग के जरिए अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनके पति अविनाश द्विवेदी ने व्लॉग में संभावना की सर्जरी के बारे में बताया.
अविनाश ने बताया कि डॉक्टर ने पहले ही इस सर्जरी के बारे में बताया था कि लेकिन संभावना अपने गाने के रिलीज का इंतजार कर रही थीं. अब जब उनका गाना रिलीज हो गया है तो उन्होंने सर्जरी कराई. अब वो ठीक हैं.
संभावना की हुई सर्जरी
वीडियो में अविनाश संभावना की देखभाल करते दिखे. वहीं संभावना दर्द में रोती नजर आईं. अपनी सर्जरी के बारे में बताता हुए संभावना ने कहा- 'मुझे ऐसी चीज का ऑपरेशन करवाना है, जो लंबे समय से पेंडिंग है. अब फाइनली मेरा ऑपरेशन हो रहा है और कुछ भी टेंशन वाली बात नहीं है. मेरे यूट्रस में पॉलीप्स था, जिसे निकलवाना था. इस वजह से मुझे कुछ दिनों से दर्द हो रहा था.'
इस वजह से हुई देरी
'पहले अविनाश की सर्जरी की वजह से इसमें देरी हुई और मेरे म्यूजिक वीडियो की वजह से. गाने की शूटिंग के दौरान भी मुझे दर्द था. लेकिन मुझे था कि पहले गाना खत्म कर लूं फिर सर्जरी करवाऊंगी. मुझे अब रातोरात सर्जरी करवाने का फैसला लेना पड़ा.'
संभावना के पति अविनाश ने बताया कि 2024 की शुरुआत फैमिली की हेल्थ को लेकर अच्छे नोट पर नहीं हुई. अविनाश ने कहा- मुझे लगता है कि 2024 सिर्फ हॉस्पिटल और सर्जरी के बारे में हैं. पहले हमारे पेट डॉग का ऑपरेशन हुआ, फिर मेरा और अब संभावना का. इस सब में संभावना की सर्जरी सबसे जरुरी थी, लेकिन ये लेट हो गई.
बता दें कि संभावना का हाल ही में सॉन्ग कमरिया का झटका रिलीज हुआ है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले दूल्हे मियां जहीर इकबाल? कपल की लव स्टोरी से सलमान खान का है गहरा कनेक्शन