Bhojpuri News: गुस्से से लाल-पीली हुईं Sambhavna Seth, नेगेटिव जजमेंट को लेकर उठाई
Sambhavna Seth Vlog: संभावना सेठ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस गुस्से में लाल-पीली होती नजर आ रही हैं.
![Bhojpuri News: गुस्से से लाल-पीली हुईं Sambhavna Seth, नेगेटिव जजमेंट को लेकर उठाई Bhojpuri Actress Sambhavna Seth Viral Video in which she talks about negative judgement of people towards her Bhojpuri News: गुस्से से लाल-पीली हुईं Sambhavna Seth, नेगेटिव जजमेंट को लेकर उठाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/84cd337b08e16e05428dc75c00c4889b1680752084805354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhavna Seth Says Stop Negative Judgement : भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ ने हमेशा से ही अपनी आवाज डंके की चोट पर रखी है. संभावना सेठ की आवाज भोजपुरी अभिनेत्रियों की बुलंद आवाजों में से एक है. आज हम आपके लिए संभावना सेठ (Sambhavna Seth) का लेटेस्ट वीडियो लेकर आए हैं जो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल संभावना सेठ एंटरटेनमेंट पर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने उसका टाइटल रखा है लोगों को बुरी तरह जज करना बंद करो. संभावना सेठ इस वीडियो में अपनी टोन पर बात करती नजर आ रही हैं. साथ ही साथ इस वीडियो पर संभावना सेठ को अपने फैंस की ओर से खूब सपोर्ट मिला है.
संभावना सेठ ने ट्रोलर्स के लिए शेयर किया वीडियो
दरअसल बीते काफी वक्त से संभावना सेठ को काफी ट्रोल किया जा रहा था. लोगों का कहना था कि संभावना सेठ लोगों से सही तरीके से बात नहीं करती. बात करते हुए उनकी टोन काफी हाई होती है. ऐसे में इस मुद्दे पर बात करते हुए संभावना सेठ ने कहा कि क्यों भाई क्या मुझे बोलने का हक नहीं है ? लोग कहते हैं मेरा टोन ऐसा नहीं होना चाहिए था. लेकिन मैं क्या करूं मेरा टोन ही ऐसा है. सबसे पहले तो इस वीडियो में संभावना सेठ ने अपना मॉर्निंग रूटीन दिखाया इसके बाद उन्होंने घर आकर इस मुद्दे पर बात की.
एक्ट्रेस कहती हैं कई बार जरूरी नहीं है कि जो आप सोचते हो वही मैं सोचती हूं, और जो मैं सोचती हूं और मैं बिल्कुल सही हूं. अगर मैं हर जगह सही होती तो मैं इंसान ना होती. हर चीज में आप सही नहीं हो सकते हो. लोगों को मेरी आवाज से दिक्कत होती है. लेकिन ये मेरी टोन है. कुछ दिनों पहले हुआ था कि अमिता को लेकर मैने तेज आवाज में कुछ बोल दिया था तो लोगों ने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया कि आप बहुत रूड हैं. आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन जो लोग मुझे स्टार्टिंग से फॉलो करते आए हैं वह जानते हैं कि मैं इस तरह ही बात करती हूं. प्यार बहुत है लेकिन टोन ऐसी ही है. मैं अपनी टोन किसी के लिए भी बदल नहीं सकती हूं.
ये भी पढ़ें:-Salman Khan On Death Threat: 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली धमकी मिलने पर तोड़ी चुप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)