Manoj Tiwari की तस्वीर से बातें करती दिखीं Shweta Tiwari, गार्डन में बैठे यूं भोजपुरी में बड़बड़ाने लगीं एक्ट्रेस
Bigg Boss: सोशल मीडिया पर बिग बॉस सीजन 4 का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें श्वेता तिवारी मनोज तिवारी के पोस्टर से बातें करती नजर आ रही हैं.देखें वीडियो...
Shweta Tiwari having Conversation with Mnaoj Tiwari Photo : बीते कुछ दिनों से मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बॉन्डिंग की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी के बिग बॉस सीजन 4 के वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं. हम आज आपके लिए एक ऐसा ही शानदार वीडियो लेकर आए हैं जिसमें श्वेता तिवारी मनोज तिवारी के प्यार में पागल नजर आ रही हैं. वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे श्वेता तिवारी मनोज तिवारी के पोस्टर से बातें करती दिखाई दे रही हैं. बिग बॉस सीजन 4 में इन दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. मनोज तिवारी इस सीजन में श्वेता तिवारी के इमोशनल सपोर्ट बने खड़े नजर आए थे.
श्वेता ने की मनोज तिवारी के पोस्टर से बात
मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी को इन दोनों की दोस्ती कुछ खास पसंद नहीं थी, लेकिन यह दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा लॉयल रहे हैं. अपनी दोस्ती को इन्होंने सबसे आगे रखा है. वायरल हो रही वीडियो में श्वेता तिवारी को आप अकेले बड़बड़ाते देख सकते हैं. श्वेता तिवारी केवल मनोज तिवारी के पोस्टर से बात ही नहीं कर रही बल्कि भोजपुरी भाषा में भी बात कर रही हैं. एक्ट्रेस का भोजपुरिया अंदाज देख फैंस भी काफी हैरान हो गए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे मनोज तिवारी के पोस्टर को अपनी ओर मोड़कर श्वेता तिवारी उनसे पूछ रही है "क्यों भाई कैसा चल रहा है बाहर का."
मनोज तिवारी के घर से निकल जाने के बाद श्वेता तिवारी ने उन्हें खूब मिस किया था. ये वीडियो इस बात का सबूत है कि इन दोनों की दोस्ती कितनी पक्की है. यह एपिसोड तब का है जब श्वेता तिवारी ने टॉप 4 में अपनी जगह बना ली थी. वीडियो में श्वेता तिवारी ने ना सिर्फ मनोज तिवारी से बात की है बल्कि उन पर गुस्सा भी किया है. मनोज तिवारी की बदतमीजी पर वह उन्हें लताड़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में श्वेता तिवारी बोलती नजर आ रही हैं कि एक तो पॉलिटिक्स तुम करके जाते हो... ऊपर से बदतमीजी हमारे साथ करते हो, शर्म नहीं आती... श्वेता तिवारी की इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.