Bhojpuri Actress Sneh upadhya Latest Video: सोशल मीडिया पर आजकल भोजपुरी सितारों का बोलबाला होता नजर आ रहा है. बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी धमाकेदार वीडियो से उनका दिल जीतती नजर आ रही हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय ने एक मजेदार वीडियो बनाकर दर्शकों के साथ साझा किया है, जिसको देखने के बाद लाखों नौजवान काफी एक्टिव हो चुके हैं. स्नेह उपाध्याय इस वीडियो में गबरु नौजवानों से पूछ रही हैं कि पटा लोगे क्या ? स्नेह उपाध्याय (Sneh upadhya) इस वीडियो में खुशबू तिवारी के लेटेस्ट गाने 'पटा लोगे' पर रील बनाती नजर आई हैं.


वायरल हुआ स्नेह उपाध्याय का वीडियो
स्नेह उपाध्याय कि यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो पर कुछ ही दिनों में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है. स्नेह उपाध्याय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने कैप्शन में लिखा " क्या लगता है पटा लोगे, वाह डार्लिंग क्या गाना बनाया है खुशबू तिवारी." स्नेह उपाध्याय इस वीडियो में पिंक मिनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की कंजी आंखों की कशिश को देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. स्नेह उपाध्याय की इस वीडियो पर यूं तो लाखों नौजवान कमेंट करते नजर आ रहे हैं साथ ही साथ कई बड़े-बड़े सितारे भी इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. स्नेह उपाध्याय धीरे धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री पर अपना डंका बजाने की कोशिश कर रही हैं.






स्नेह उपाध्याय ने दिया गबरूओं को चैलेंज
स्नेह उपाध्याय का आप इंस्टाग्राम अकाउंट खंगा लेंगे तो आपको उनके स्टेज शो के कई वीडियो देखने को मिलेंगे. जहां उनके चाहने वालों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. स्नेह उपाध्याय को स्टेज पर देख लाखों नौजवान अपना दिल हारते दिखाई देते हैं. हाल ही में स्नेह उपाध्य के कई मजेदार गाने दर्शकों के बीच रिलीज हुए हैं. जिनमें से एक गाना कॉल करना भी सुपर डुपर हिट साबित हुआ है.


यह भी पढ़ें- Pathaan से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं Shah Rukh Khan और John Abraham, चौंकाकर रख देगा यह वीडियो