Khesari Lal Yadav के साथ कैसी थी Sneh Upadhya की मुलाकात, स्टूडियो में बैठे एक्ट्रेस ने शूट की थी वायरल वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर स्नेह उपाध्याय ने हाल ही में एबीपी से हुई खास बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ और नए प्रोजेक्ट को लेकर बात की है. देखिए इंटरव्यू
Sneh Upadhya talks About her viral video 'Pata loge': 3 साल की उम्र से सिंगर बनने का सपना देखती आ रही स्नेह उपाध्याय को क्या मालूम था कि 15 सेकंड की रील उनकी पूरी जिंदगी पलट देगी. स्नेह उपाध्याय भोजपुरी इंडस्ट्री की नामी गायकों में से एक हैं. बचपन से ही स्नेह उपाध्याय (Sneh Upadhya) के माता-पिता ने उनके सिंगर बनने का सपना देखा था.
बेटी के सहारे अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए स्नेह उपाध्याय के माता-पिता ने उन्हें खूब सपोर्ट किया. बीते दिनों इंटरनेट के गलियारों पर एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी जिसमें एक लड़की पिंक ड्रेस में सभी लड़कों को चैलेंज करती नजर आ रही थी कि पटा लोगे... मात्र 2 घंटे में इस रील पर 700000 से भी ज्यादा व्यूज आ गए थे और तब से अब तक इस वीडियो को 53 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पटा लोगे वाली स्नेह से मिले क्या ?
इस रील के वायरल होने के बाद स्नेह उपाध्याय का करियर तेजी की रफ्तार से बढ़ता चला गया. स्नेह उपाध्याय की गायकी को खूब पसंद किया गया. बड़े-बड़े डायरेक्टर्स काम करने के लिए उनकी फ्री डेट्स का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में स्नेह उपाध्याय ने एबीपी से हुई खास बातचीत में अपने स्ट्रगल भरे दिनों के बारे में और अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे में बात करती नजर आई हैं. स्नेह उपाध्याय ने बताया कि कैसे शूटिंग के बीच जब उन्हें 5 मिनट का वक्त मिला तब उन्होंने यह वीडियो शेयर की थी. लेकिन जब 2 घंटे बाद उन्होंने वो फोन उठाया तो वो इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. स्नेह उपाध्याय ने इस वीडियो में खुशबू तिवारी के गाने पर वीडियो बनाकर शेयर किया था.
स्नेह उपाध्याय ने बताया खेसारी संग हुई मुलाकात का किस्सा
उस रील के वायरल होने के बाद स्नेह उपाध्याय ने एक के बाद एक गाने रिलीज करते हुए दर्शकों को अपना फैन बना डाला. एबीपी से हुई खास बातचीत में स्नेह उपाध्याय ने खेसारी लाल यादव के साथ हुई पहली मुलाकात की दास्तां भी साझा की. खेसारी लाल यादव के बारे में बात करते हुए स्नेह उपाध्याय ने बताया कि वह काफी डाउन टू अर्थ हैं. मैंने उनके साथ अभी केवल एक ही गाना किया है लेकिन जब उनके साथ शूट किया तो बिलकुल भी नहीं लगा कि पहली बार उनसे मुलाकात हुई है.उन्होंने काफी कंफर्टेबल फील करवाया.
यह भी पढ़ें- दोबारा मां बनना चाहती हैं Bharti Singh, करीना कपूर से जाहिर की इच्छा, कहा- ‘मजा आ रहा है’