Bhojpuri Actress: शादी नहीं टिकी, फिर भी मजबूत रहीं...Anjana Singh से Shweta Tiwari तक, ये हसीनाएं फैंस के लिए मिसाल बनीं
Bhojpuri News: बदलते दौर के साथ फिल्मी दुनिया में रिश्ते भी बदलते नजर आते हैं. एक दूसरे को प्यार करने वाले लोग यहां चंद दिनों में एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं.
![Bhojpuri Actress: शादी नहीं टिकी, फिर भी मजबूत रहीं...Anjana Singh से Shweta Tiwari तक, ये हसीनाएं फैंस के लिए मिसाल बनीं Bhojpuri Actress Who Are Divorced and Single mother In Real Life Shweta Tiwari Anjana Singh Pakhi Hegde Bhojpuri Actress: शादी नहीं टिकी, फिर भी मजबूत रहीं...Anjana Singh से Shweta Tiwari तक, ये हसीनाएं फैंस के लिए मिसाल बनीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/19/1f5f2b29ac6bb984e68cc55dc4719cbb1676787680864354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress Who Are Happily Single After Divorce: आपने वह गाना सुन सुना है क्या 'कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर'. यह गाना बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म पेज 3 का है. यह गाना फिल्मी दुनिया के सितारों की जिंदगी पर बिल्कुल फिट बैठता है. फिल्मी गलियारों में कौन सा रिश्ता बनता है कौन सा रिश्ता बिगड़ता है इसकी खबर तो उन लोगों को भी नहीं होती. फिल्मी दुनिया में शादी जैसा पवित्र रिश्ता भी यहां किसी गारंटी के साथ नहीं आता. कब आपका यह बसा बसाया घर टूट जाए इस बात का अंदाजा भी आपको नहीं लगता. आज हम आपको इस रिपोर्ट में कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी को सवारने की खूब कोशिश की लेकिन जब रिश्ता टूटा तो इन एक्ट्रेसेस ने खुद को समेटे हुए दर्शकों के सामने मिसाल पेश कर डाली.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)
भोजपुरी सिनेमा और छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाली श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही है. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में खूब दिक्कतों का सामना किया है. श्वेता तिवारी ने दो टूटी शादियों का दर्द झेला है. श्वेता तिवारी अपनी नई जिंदगी में अपने बच्चों के साथ आगे बढ़ चली हैं और सिंगल मदर बन उनकी परवरिश कर रही हैं.
अंजना सिंह (Anjana Singh)
भोजपुरी सिनेमा में हॉट केक के नाम से पुकारे जाने वाली अंजना सिंह ने यश कुमार के साथ लव मैरिज की थी. लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी तब बिखर गई जब यश कुमार की जिंदगी में दूसरी औरत की एंट्री हुई. यश कुमार ने पत्नी अंजना सिंह को तलाक देते हुए निधि झा के साथ दूसरी शादी रचा ली थी. अंजना सिंह आज पति को दिए धोखे से उभर कर अपनी बेटी की जिंदगी संवारने की कोशिश कर रही हैं. दिन-रात एक कर वह सिंगल मदर की हर ड्यूटी निभा रही हैं.
पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde)
एक वक्त पर निरहुआ के साथ हर दूसरी फिल्म में नजर आने वाली मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने शादी रचाने के बाद फिल्मी दुनिया से थोड़ी सी दूरी बना ली थी. लेकिन पति उमेश हेगड़े के साथ उनकी कुछ ज्यादा पटी नहीं जिसके चलते उन्हें आगे चलकर इस रिश्ते को खत्म करना पड़ा. पाखी हेगड़े दो खूबसूरत बेटियों की मां है और मुंबई में रहकर उनकी परवरिश कर रही हैं. पाखी हेगड़े सिंगल मदर बन अपनी बेटियों को भी आत्मनिर्भर बना दिया है.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant: पति आदिल से विवाद के बीच राखी सावंत ने जताया पीएम मोदी का आभार, ट्रिपल तलाक कानून को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)