Fitness Freak Bhojpuri Actresses: भोजपुरी सिनेमा में फिटनेस क्वीन का जब भी ज़िक्र होता है तो इस लिस्ट में यंग एक्ट्रेसेज की बजाय भोजपुरी सिनेमा की पुरानी एक्ट्रेसेस का नाम ज्यादा सुनने को मिलता है. आज हम इस खबर में उन हसीनों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी फिटनेस से अपनी उम्र को धोखा दे दिया है. जी हां इन हसीनाओं को देख कोई भी इनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. बेशक ये हसीनाएं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हो लेकिन फिटनेस के चलते यह अपनी पसंदीदा चीज़ें खाने से परहेज करती है. तो चलिए बिना किसी देरी के साथ आपको इन फिटनेस क्वीन की उम्र बताते हैं.


अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
 अक्षरा सिंह को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 30 के उम्र का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. जी हां अक्षरा सिंह 31 साल की हो चुकी हैं, लेकिन एक्ट्रेस आज भी एक्सरसाइज करते हुए अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती हैं. सालों से इंडस्ट्री पर डंका बजा रही अक्षरा सिंह की उम्र तो बढ़ रही है लेकिन उनकी त्वचा आज भी खिली खिली नजर आ रही है.



आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)
आम्रपाली दुबे का जब भी ज़िक्र होता है तो दर्शकों के दिमाग में सिर्फ दो ही सवाल आते हैं. सबसे पहले कि उनकी उम्र क्या है ? तो वहीं दूसरा सवाल एक्ट्रेस शादी कब करने वाली हैं. आम्रपाली से जुड़े दूसरे सवाल का जवाब तो सिर्फ आम्रपाली ही दे सकती हैं लेकिन आपको बता दें आम्रपाली दुबे के पहले सवाल का जवाब हमारे पास है. आम्रपाली की उम्र 36 साल है. जी हां मानते हैं इस बात पर यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान देती हैं. जिसकी वजह से उनकी उम्र पहचान में नहीं आती.



मोनालिसा  (Monalisa)
इस लिस्ट में मोनालिसा का नाम भी शुमार होता है. भोजपुरी सिनेमा से छोटे पर्दे तक अपनी हसीन अदाओं से लोगों के दिलों को ढेर करने वाली मोनालिसा 40 की उम्र का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस जिम में इतना पसीना बहाती हैं कि कोई उन्हें देख उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. मोनालिसा पति विक्रांत के साथ जिम में रेगुलर वर्कआउट कर खुदको फिट रखती हैं.



यह भी पढ़ें- शैलेश लोढ़ा ने आखिर बता ही दी तारक मेहता शो छोड़ने की वजह! असित मोदी पर इस अंदाज में साधा निशाना