Bhojpuri Actress Trending On Internet :इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार का दबदबा बना हुआ है. आए दिन किसी ना किसी सितारे का कोई ना कोई वीडियो वायरल होता नजर आता है, तो कभी किसी का पोस्ट सनसनी बनकर कोहराम मचा जाता है. बात करें भोजपुरी हसीनाओं की तो इस हफ्ते कई हसीनाएं अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से इंटरनेट पर छाई रही हैं. किसी का बोल्ड लुक फैंस को पसंद आया है तो किसी के लेटेस्ट गानों ने फैंस का दिल लुभाया है. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के साथ आपको दिखाते हैं इस हफ्ते ट्रेडं होने वाली वह हसीनाएं जिन्होंने किसी ना किसी वजह से इंटरनेट पर अपनी धमक जमाते हुए सबकी निगाहें अपनी और मोड़ ली हैं.


मोनालिसा (Monalisa)
मोनालिसा इन दिनों अपनी मजेदार रील्स की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं, साथ ही एक्ट्रेस का हॉट एंड हैपनिंग लुक भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. कभी मिनी स्कर्ट में तो कभी ऑफ शोल्डर टॉप में मोनालिसा ने इस हफ्ते कई ग्लैम भरी तस्वीरें शेयर की हैं.






अक्षरा सिंह (Akshara Singh)


अक्षरा सिंह ने इस हफ्ते अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए उर्फी जावेद का लुक चुराया था. एक्ट्रेस ने बालों में सेफ्टी पिन लगाकर स्लीक हेयर स्टाइल कैरी किया था.






नम्रता मल्ला (Namrat malla)


नम्रता मल्ला इन दिनों अपनी बिकनी फोटो के अलावा अपनी हॉलीडे पर मस्ती करती वीडियोस को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. बर्फीली पहाड़ियों से शेयर किया गया एक्ट्रेस का ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.






रश्मि देसाई (Rashami Desai)


फ्लोरल साड़ी में सादगी का रंग बिखेरते हुए रश्मि देसाई की कई लेटेस्ट तस्वीरें भी दर्शकों को खूब पसंद आई हैं. इन तस्वीरों को 180000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है.






 


यह भी पढ़ें- Kapil Sharma ने नहीं बल्कि इस हसीना ने कॉमेडियन को अपने शो में बुलाया, खुशी के मारे कही ये बात