मोनालिसा से लेकर रिंकु घोष तक... 40 की उम्र में भी ये एक्ट्रेसेस लगती हैं बेहद हसीन
Bhojpuri News: 40 की उम्र का आंकड़ा पार कर इन हसीनाओं ने इंडस्ट्री पर अभी भी अपनी धाक जमाई हुई है. देखें लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस का नाम शामिल है.
![मोनालिसा से लेकर रिंकु घोष तक... 40 की उम्र में भी ये एक्ट्रेसेस लगती हैं बेहद हसीन Bhojpuri Actresses who looks fabulous at age of 40 monalisa Rinku Ghosh rani chatterjee मोनालिसा से लेकर रिंकु घोष तक... 40 की उम्र में भी ये एक्ट्रेसेस लगती हैं बेहद हसीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/1ae0309b79a92e80dd90f73a44d987381671681674633354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress who looks fabulous at age of 40: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों नए-नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं, लेकिन दर्शकों की डोर आज भी उन नामी चेहरों से जुड़ी हुई है जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी हॉट और सिजलिंग अदाओं से दर्शकों का दिल जीता है. आज हम इस रिपोर्ट में भोजपुरी सिनेमा की उन हसीन अदाकारा के बारे में बात करने जा रहे हैं जो 40 की उम्र में भी और भी ज्यादा हसीन होती नजर आ रही हैं. इनकी तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि मानो इनकी बढ़ती उम्र ढल सी गई है. आज भी सिनेमाई पर्दे पर लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के देखते हैं भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट जिन्होंने बढ़ती उम्र में भी गिराईं बिजलियां...
मोनालिसा (Monalisa)
मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं. बेशक आज मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री से दूर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में नाम कमा रही हों लेकिन आज भी मोनालिसा के पुराने गाने यूट्यूब पर छाए नजर आते हैं. 40 की उम्र में भी मोनालिसा की हॉटनेस कम होने का नाम नहीं ले रही, बल्कि दिन पर दिन मोनालिसा की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. इन दिनों मोनालिसा अली असगर के साथ फव्वारा चौक में नजर आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस जल्द ही 'हसरतें' में भी देखने को मिलेंगी.
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)
जी हां हम जानते हैं रानी चटर्जी का नाम इस लिस्ट में देख आप यकीनन हैरान रह गए होंगे. रानी चटर्जी 43 साल की हैं. रानी चटर्जी की फिटनेस देख कोई नहीं कह सकता कि वह 40 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. एक्ट्रेस लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया पर छाई हुई हैं, साथ ही अपने लटके झटकों से आज भी दर्शकों को दीवाना बनाती नजर आती हैं. 43 की उम्र में भी रानी चटर्जी को चाहने वालों की गिनती कम नहीं हुई है.
रिंकू घोष (Rinku Ghosh)
रिंकू घोष भी उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 40 का आंकड़ा पार कर दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा है. जी हां लंबे वक्त से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी कुर्सी जमाए रखने वाली रिंकू घोष आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. रिंकू घोष को आज भी लीड रोल में देखा जाता है. रिंकू घोष की तस्वीरें देख यह कोई भी नहीं कह सकता कि वह 41 साल की हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)