Bhojpuri Actresses who worked In Tv Industry: आज देश भर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार अपनी अदाकारी का डंका बजाते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों को बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाते हुए देखा जा रहा है. केवल फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह स्टार्स अपनी धाक जमाते नजर आ रहे हैं. अब आप भोजपुरी सिनेमा की नामी हसीनाओं को ही ले लीजिए. भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी हसीना हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में तो खूब नाम कमाया ही है साथ ही छोटे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी की एक खूबसूरत छाप छोड़ी है. तो फिर चलिए देर ना करते हुए बताते हैं आपको टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुकी भोजपुरी हसीनाओं के नाम.


मोनालिसा (Monalisa)
भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपनी दमदार अदाकारी की छाप छोड़ने वाली मोनालिसा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. मोनालिसा टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस से सफर शुरू करने के बाद नजर, नमक इश्क का और स्मार्ट जोड़ी जैसे टॉप शो में अहम किरदार निभाया है.






आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)
हम जानते हैं आपने आम्रपाली दुबे का नाम इस लिस्ट में एक्सपेक्ट नहीं किया था. बेहद कम लोग जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम आम्रपाली दुबे एक वक्त पर टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत पॉपुलर टीवी शो ' रहना है तेरी पलकों की छांव में' से की थी. इस शो के अलावा आम्रपाली मायका और सात फेरे जैसे सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.






अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म सत्यमेव जयते से की थी. साल 2015 में उन्होंने काला टीका नामक टीवी शो में काम किया. बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने के साथ साथ एक्ट्रेस पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं.






निधि झा (Nidhi Jha)
भोजपुरी सिनेमा में लूलिया के नाम से मशहूर निधि झा ने हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया है. वह सावधान इंडिया, अदालत, डोली अरमानों की, संकट मोचन महाबली हनुमान जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.






यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी