Akshara Singh Superhit song Kamariya: कभी एक दूसरे पर प्यार लुटाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आज एक दूसरे पर तीखे वार करते नजर आते हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह और पवन सिंह दोनों दो अलग-अलग गाने रिलीज हुए थे, जिसके लिरिक्स काफी मेल खाते दिखे थे. बीते काफी दिनों से अक्षरा सिंह अपने गाने कमरिया का खूब प्रमोशन कर रही हैं.
अक्षरा सिंह की हर दूसरी वीडियो इसी गाने पर होती है. ऐसी में भोजपुरी सिनेमा इन दिनों दो खेमों में बंट गया है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के गाने चर्चाओं में छाए हुए हैं. कोई पवन सिंह के गाने को प्रमोट कर रहा है तो कोई अक्षरा सिंह के गाने को. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जहां पवन सिंह की हीरोइन ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह के गाने पर ठुमके लगाए तो लोग हैरान हो गए.
पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड के गाने पर ठुमके लगाती इस एक्ट्रेस का नाम माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastav) है. माही श्रीवास्तव भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अक्षरा सिंह के गाने पर वीडियो बनाकर शेयर की थी और अक्षरा सिंह पर खूब प्यार भी लुटाया था. बीच समुंदर में पतली कमर लचकाते हुए माही श्रीवास्तव ने खूब ठुमके लगाए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए माही श्रीवास्तव ने कैप्शन में लिखा था कि- बेहद ही प्यारा गाना है मेरी पसंदीदा अक्षरा.
माही श्रीवास्तव के इस प्यारे से वीडियो पर दिल लुटाती अक्षरा सिंह ने भी उनके लिए कमेंट बॉक्स में एक स्पेशल मैसेज शेयर किया. माही श्रीवास्तव की इस वीडियो पर अक्षरा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- थैंक्यू क्यूटी... तुम्हारा इस इंडस्ट्री में स्वागत है... भगवान करे तुम और कामयाबी हासिल करो. माही ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा की कई और एक्ट्रेसेस ने भी अक्षरा सिंह के गाने को जमकर प्रमोट किया है. इस लिस्ट में रक्षा गुप्ता का भी नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान