बोल बम सॉन्ग ‘बेचेले चुड़िया हरी हरी’ रिलीज, शिवानी सिंह की आवाज के दीवाने हुए शिव भक्त
Bhojpuri bol bam song Release: भोजपुरी सिनेमा में सावन के महीने में बोल बम गानों का बहुत महत्व है. इसी क्रम में एक और गाना रिलीज हो गया है, जो कि इस वक्त बहुत मशहूर हो रहा है.
Bhojpuri Bol Bam Song Release: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. बम भोले को जल चढ़ाने वाले भक्त और कांवड़िये शिव भजन गाने-गुनगुनाते और ईश्वर की आराधना करते हुए चले जाते हैं. इस महीने में कांवड़ भजन और बोलबम गीत जगह-जगह सुनने को मिलता है. इसी बीच हर साल की तरह इस साल भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने शिव भक्तों के लिए बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' रिलीज कर दिया है. इस सॉन्ग को पापुलर सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है, जिसे सुनने के बाद शिव भक्त भाव-विभोर हुए जा रहे हैं.
माही श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस ने जीता दिल
'बेचेले चुड़िया हरी हरी’ गाने में माही श्रीवास्तव की शानदार परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया है. यह बोल बम गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में माही श्रीवास्तव ने ग्रीन और व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर कयामत ढा रही हैं.
वह अपने पति का बखान करने के साथ-साथ भोले बाबा की महिमा का भी गुणगान कर रही हैं. गाने में वह यह भी बता रही हैं कि कैसे शिव भक्तों को उनके पति सामान बेचकर सहायता कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह बोल बम सॉन्ग बहुत ही शानदार है, जोकि हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने की काफी सराहना हो रही है और माही श्रीवास्तव जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.
क्या हैं बोल बम गीत के बोल
इस बोल बम गीत में पत्नी के रूप में माही अपने पति की श्रद्धा और भक्ति पर बहुत खुश हैं. उनके पति भगवान शिव को पूजा के वक्त अर्पित की जाने वाली सामग्री बेच रहे हैं. इस दौरान वह अपनी सहेलियों से पति की तारीफ करते हुए गाना गाती हैं कि...'गेरुवे ड्रेस बाटे गेरुवे पगरिया, सवने में भईल बाटे शिव के पुजरिया, करेले बतिया बड़ी बड़ी, बतिया बड़ी बड़ी, सइयां लगवले देवघर में ठेला, बेचेले चुड़िया हरी हरी, राजा जी लगवले देवघर में ठेला, बेचेले चुड़िया हरी हरी...'
गाने के कास्ट एंड क्रू
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स का बोल बम गाना 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को सिंगर शिवानी सिंह ने गजब अंदाज में गाया है. गाने के लेखक आशुतोष तिवारी हैं, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं. गाने के राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ही नहीं साउथ की इन हसीनाओं की भी प्राइवेट तस्वीरें हो चुकी हैं लीक, खूब मचा था बवाल