(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shilpi Raj से लेकर Sharda Sinha तक, ग्लैमर वर्ल्ड की वो 5 महिला प्लेबैक सिंगर जिनके बिना अधूरा है भोजपुरी सिनेमा
Bhojpuri Hit Female Singers: शिल्पी राज से लेकर मालिनी अवस्थी की आवाज भोजपुरी सिनेमा में गूंजती सुनाई देती है. देखें पर्दे के पीछे छुपी इन आवाज का चेहरा.
Bhojpuri Cinema Female Playback Singers: भोजपुरी गानों में पर्दे पर अपने हुस्न के जलवे से आग लगाने वाली हसीनाओं की झलक तो आपने हर दूसरी वीडियो में देखी है, लेकिन क्या आप इन हसीनाओं के पीछे छुपी सुरीली आवाज को पहचानते हैं क्या... अगर नहीं तो आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा की उन पांच महिला प्लेबैक सिंगर से रूबरू करवाएंगे, जिनके बिना भोजपुरी सिनेमा अधूरी सी लगती है.
भोजपुरी सिनेमा को हिट बनाने में इन सिंगर्स का बेहद बड़ा योगदान रहा है. भोजपुरी सिनेमा की इन प्लेबैक सिंगर की आवाज यकीनन आपने किसी न किसी सुपरहिट गानों में सुनी होगी लेकिन आज हम आपको पर्दे के पीछे छुपी आवाज का चेहरा भी दिखाएंगे.
मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi)
मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. मालिनी अवस्थी को उनकी सुरीली आवाज के चलते पदम श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है. 'अवध के रंग' से लेकर ' बरसन लागी बदरिया' में आपने इनकी सुरीली आवाज सुनी होगी.
शारदा सिन्हा (Sharda Sinha)
शारदा सिन्हा को भी उनके सुपरहिट गानों के लिए पदम श्री पुरस्कार से नवाजा गया है. शारदा सिन्हा के छठ गीत आज भी करोड़ों लोग छठ महापर्व पर सुनते आ रहे हैं.
इंदु सोनाली (Indu Sonali)
इन दिनों टॉप पर इंदू सोनाली का नाम छाया हुआ है. इंदू सोनाली ने आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा तक के लिए कई सुपरहिट गाने गाए हैं. साथ ही इंदू सोनाली पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ हर दूसरे गाने में सुरों के ताल छेड़ती नजर आती हैं.
अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka)
अंतरा सिंह प्रियंका आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अपने फिल्मी सफर ने अंतरा सिंह प्रियंका ने kau सुपरहिट गाने दिए हैं. जिनमें से एक गाना 'सोना के सकड़रिया' भी है.
शिल्पी राज (Shilpi Raj)
शिल्पी राज का नाम इन दिनों ट्रेंडिंग प्लेबैक सिंगर की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. हर दूसरी एक्ट्रेस शिल्पी राज के गानों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने के लिए बेकरार नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें:-Top Comedy Series: अगर ये कॉमेडी वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो न कीजिए देर, हंसते-हंसते हो जाएगें लोट पोट