Golgappa Ke Gapshap first Episode out :जिस तरह टीवी जगत पर कपिल शर्मा का शो रोजाना दर्शकों को हंसाता और गुदगुदाता नजर आता है, उसी तरह भोजपुरी जगत में भी जल्द एंटरटेनमेंट का तड़का लगने जा रहा है. जी हां अब आपके चहीते भोजपुरी सितारे भी आपको आपकी भाषा में मजेदार चुटकुले सुनाते हुए हंसने पर मजबूर कर देंगे. इस कॉमेडी शो का नाम ‘गोलगप्पा के गपशप' (Golgappa Ke Gapshap) रखा गया है. शो का पहला एपिसोड मकर संक्रांति के अवसर पर गोलगप्पा एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस शो में भोजपुरी जगत का वह हर नामी चेहरा नजर आएगा जो फिल्मी पर्दे पर आपको हंसाता -गुदगुदाता दिखाई दिया है.


इस शो के पहले एपिसोड में मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) गेस्ट बनकर दर्शकों को हंसाती नजर आईं. तो वहीं आनंद मोहन पांडेय, बीआईबी विजेंद्र सिंह, पवन तिवारी ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसने पर मजबूर कर डाला. रिलीज के साथ ही यह शो सुपर डुपर हिट होता जा रहा है. इस शो के आने वाले एपिसोड में कई नामी भोजपुरी सितारे शिरकत करेंगे. इस शो में खूब कॉमेडी तो देखने को मिलेगी ही साथ ही आप अपने चहीते सितारों को और करीब से पहचान पाएंगे.



न्यूज़ 18 से हुई बातचीत में कॉमेडी के सरताज आनंद मोहन पांडेय (Anand Mohan Pandey) ने बात करते हुए कहा " यह शो भोजपुरी सिनेमा के ग्राफ को तेजी से ऊपर ले जाने का काम करेगा . भोजपुरी जगत में अब सबसे हटकर चीज़ें देखने को मिलेंगी. इस शो का कॉन्सेप्ट कुछ ऐसा है कि एक कलाकार के रियल और रील लाइफ से जुड़े हर पहलू को छूने का काम किया गया है. इस शो को देख भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों को समझ आएगा कि अब भोजपुरी में भी नई नई चीजें देखने को मिलने वाली हैं."


यह भी पढ़ें-अस्पताल में भर्ती 'मार्वल' स्टार Jeremy Renner को सता रही घर की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'मिसिंग होम'