Bhojpuri Film Jaya Released: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और निर्माता रत्नाकर कुमार ने बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'जया' आज पूरे भारत मे एक साथ रिलीज हो गई है. फिल्म 'जया' में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और एक्टर दया शंकर पांडे की पिता पुत्री के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है. हालही में इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई और पटना में किया गया था. वहां आए दर्शकों ने फिल्म की तारीफ की.
अब तीन अगस्त को फिल्म का प्रीमियर वाराणसी में किया जाएगा. फिल्म देखकर सिनेमाघरों से निकले लोगों ने फिल्म को पारिवारिक बताया है. वही सिनेमाघर में महिला दर्शकों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पांस पर निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, डायरेक्टर धीरू यादव काफी खुश हैं.
फिल्म की सफलता पर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद से बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं वही फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद ज्यादा पसंद आ रही है. इस बात से वो काफी खुश हैं.
अक्षरा सिंह भी आई थीं प्रीमियर में
उन्होंने ये भी बताया कि हाल ही में फिल्म के मुंबई में रखे प्रीमियर पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी आई थी जिन्होंने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं.
क्या है फिल्म की कहानी
माही श्रीवास्तव ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि हमारे भारत में महिलाएं श्मशान घाट नहीं जाती, किसी के चिता को आग नहीं दे सकती. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि ये काम केवल पुरुष ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म के जरिए यही दिखाना चाहते हैं कि महिला हर काम कर सकती है.उन्होंने फिल्म का एक डायलॉग भी बोला- 'बात जात का नहीं बात औरत जात का है.'
फिल्म की कहानी में जया जो दलित परिवार से है, उसके पिता के रोल में दया शंकर पांडे हैं, जो श्मशान घाट पर चिता जलाने का काम करते हैं. जया बेहद चुलबुली लड़की है जिसे ब्राह्मण लड़के से प्यार हो जाता है और शादी की बात शुरू होती है. लड़के के परिवार को जैसे ही लड़की के दलित और परिवार के काम के बारे में पता चलता है, लड़के का पिता उन्हें धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देता है. यहीं से शुरू होती है जया की कहानी.
यह भी पढ़ें: कभी इस एक्ट्रेस की जूती उठाकर चलते थे अमिताभ बच्चन, बाद में उसी ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़