Mahadev Ka Gorakhpur: अमेरिका में रिलीज हो रही है पहली भोजपुरी फिल्म, वर्ल्ड लेवल पर दिखेगा रवि किशन का दमदार एक्शन
Mahadev Ka Gorakhpur: भोजपुरी स्टार रवि किशन अपनी आगामी फिल्म महादेव का गोरखपुर के साथ इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. बता दें कि ये पहली भोजपुरी फिल्म है जो अमेरिका में रिलीज होने जा रही है.
Mahadev Ka Gorakhpur: भोजपुरी के सुपरस्टार व सांसद रवि किशन इन दिनों अपनी पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रवि किशन की ये फिल्म इतिहास रचने को तैयार है. जी हां, ये भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो, 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये देश की सभी भाषाओं की सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होने वाली फिल्म बनने जा रही है.
अमेरिका में रिलीज हो रही है पहली भोजपुरी फिल्म
29 मार्च है रिलीज हो रही इस फिल्म को ग्लोबल स्तर पर रिलीज किया जा रहा है. बता दें कि अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा. ये भोजपुरी भाषा और भोजपुरी समाज के लिए गर्व का क्षण होगा, जब इतने बड़े पैमाने पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा. बता दें कि यूपी, बिहार, असम और बंगाल में ये फिल्म रिलीज हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल व असम में 23 सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी. इसमें ख़ास बात यह है कि फिल्म सिने प्लेक्स व आईनोक्स जैसे बड़े जगहों पर रिलीज की जानी है.
रवि किशन ने जाहिर की अपनी खुशी
वहीं इतनी बड़ी रिलीज की प्लानिंग से अभिनेता रवि किशन बेहद खुश हैं. वे भोजपुरी के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्म को इतनी बड़ी रिलीज मिल रही है. उनका कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए ये गर्व की बात है. अब भोजपुरी माटी के बोली विश्व देखेगी. महादेव के आशीर्वाद से 29 मार्च को. हर हर महादेव होई.
आपको बता दें कि रवि किशन महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं और उनकी भक्ति का अंदाजा उनकी इस फिल्म में भी लगने वाला है. फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर हुआ है. बजट के मामले में भी फिल्म काफी बड़ी है. ऐसे में उनके फैंस के साथ फिल्म क्रिटिक्स की निगाहें भी उनकी आगामी फिल्म पर होगी. राजेश मोहन के निर्देशन में बनी फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' में महादेव शिव जी की जिस भव्यता और आस्था के साथ अद्भुत स्तुति की गई है. ऐसा वर्णन उनका पहले कहीं नहीं हुआ. फिल्म की शूटिंग गोरखपुर और आस पास के लोकेशन पर की गई है. ये फिल्म भोजपुरी के साथ हिंदी, तमिल, तेलगु और कन्नड़ में रिलीज होगी.
रवि किशन प्रोडक्शन के साथ मिलकर वाया फिल्म्स ने फिल्म "महादेव का गोरखपुर" का निर्माण किया है, जिसके प्रस्तुतकर्ता सीसी शाह एंड संस हैं. फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल संकरण हैं. सह निर्माता अरविंद और अमरजीत दहिया हैं. कहानी साई नारायण ने लिखी है. डीओपी अरविंद सिंह हैं. म्यूजिक अगम अग्रवाल और रंजिन राज का है. एक्शन फैंटम प्रदीप का है. कोरियोग्राफी संतोष ने की है. लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय फिल्म के पीआरओ पवन दुबे हैं.
ये भी पढ़ें: Guess Who: कभी हाइट की वजह से मेकर्स इस एक्ट्रेस को नहीं देते थे काम, आज करती हैं भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज, पहचाना ?