Saas Sasur Bin Angna Na Sohe Trailer: टीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री ऋचा दीक्षित की आने वाली फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सास-बहू के रिश्तों की उलझनों की कहानी और घर में होने वाले बंटवारे की कहानी को दिखाया गया है, जो कि दिल को झकझोर देने वाली है. फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अनंत सिंघल हैं, जबकि फिल्म को कन्हैया एस. विश्वकर्मा ने निर्देशित किया है.
कैसा है ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ का ट्रेलर
भोजपुरी सिनेमा में बन रही पारिवारिक फिल्मों वाली कहानी की लिस्ट में इसका कंटेंट थोड़ा अलग है. अगर आपने दिग्गज अभिनेत्री रेखी की बॉलीवुड फिल्म संसाद देखी होगी तो इसकी कहानी आपको कुछ-कुछ उस जैसी ही लगेगी. फिल्म का 4 मिनट 14 सेकेंड का ट्रेलर बहुत कुछ कह जाता है. ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ एक पारिवारिक ड्रामा है जो रिश्तों को बहुत बेहतरीन तरीके से पेश करती है.
बड़ी हिट साबित हो सकती है ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’
फिल्म का ट्रेलर देखकर उम्मीद की जा रही है कि यह दर्शकों के बीच बड़ी हिट साबित होगी. फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बेहद मजबूत है और यह दर्शकों को रिश्तों की अहमियत को समझाएगी. इसमें एक बहू और उसके ससुराल के रिश्तों को जिस तरह से दिखाया गया है, वह हर घर की कहानी हो सकती है. उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को दिल से अपनाएंगे. इस फिल्म में ऋचा दीक्षित एक बहू की भूमिका में हैं, जो कि पारिवारिक बंटवारे के दर्द से गुजरती हैं.
फिल्म के स्टारकास्ट और क्रू
इस फिल्म को एज शॉपिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रेम सिंह, सोनाली मिश्रा, प्रीति मौर्य, रितु पांडे, और समर्थ चतुर्वेदी जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट और डायलॉग्स सभा वर्मा ने लिखे हैं और म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है.
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर भाई-बहन के साथ देखें ये फिल्में, प्यार के साथ खट्टी-मीठी नोंक झोंक देख खुश हो जाएगा दिल