राहुल शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘सनम’ का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगी कॉलेज रोमांस की खट्टी-मीठी कहानी
Sanam Trailer Release: राहुल शर्मा की फिल्म सनम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार कहानी दादा पोते के रिश्ते और कॉलेज रोमांस पर आधारित है. फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है.
![राहुल शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘सनम’ का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगी कॉलेज रोमांस की खट्टी-मीठी कहानी Bhojpuri film sanam trailer release megha shree preeti maurya and rahul sharma movie राहुल शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘सनम’ का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगी कॉलेज रोमांस की खट्टी-मीठी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/b42b41fa8f81fd3433e7d1eaf70d40c317231915177321014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanam Trailer Release: भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर से कॉलेज लाइफ और रोमांस की खट्टी-मीठी यादें ताजा होने जा रही हैं. भोजपुरी में ऐसी कहानी दिखाने का जिम्मा उठाया है निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता राहुल शर्मा ने. उनकी नई फिल्म सनम का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. सनम फिल्म की कहानी कॉलेज रोमांस, दोस्ती और कॉलेज लाइफ पर बनी है, जिसे बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिखाया गया है. इस फिल्म में आपको एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा. चलिए देखते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कैसा है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 39 सेकेंड का है. सनम के ट्रेलर में घर के मुखिया दादा जी और पोते का रिश्ता दिखाया गया है. इसके साथ ही लव ट्रायंगल और हीरो हीरोइन की केमिस्ट्री दिखाई गई है. इसके साथ-साथ इसमें फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है, जो कि इस फिल्म को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाता है. भोजपुरी फिल्म सनम में दादा जी की भूमिका में अभिनेता विनोद मिश्रा, पोते के रोल में राहुल शर्मा, गर्लफ्रेंड के रोल में मेघा श्री और प्रीति मौर्या, हीरो के दोस्त के किरदार में रोहित सिंह मटरू इस फिल्म के ट्रेलर में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
धमाल मचाने के लिए तैयार है सनम
सनम फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, जिन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में भोजपुरी सिनेमा को दी हैं. रत्नाकर कुमार और राहुल शर्मा भोजपुरी सिनेमा में अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही साफ है कि निर्देशक ने कहानी, डायलॉग्स पर ध्यान दिया गया है. सनम का ट्रेलर देखकर यह कहा जा सकता है कि यह भोजपुरी सिनेमा में एक नया मोड़ ला सकती है. सनम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है.
फिल्म का स्टारकास्ट एंड क्रू
सनम के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और सह-निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. सनम फिल्म में राहुल शर्मा, मेघा श्री और प्रीति मौर्य की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है, जबकि विनोद मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, संजीव मिश्रा, शंभू राणा, निशा तिवारी, धामा वर्मा, अभय राय, योगेश पांडे, ऋषभ राजपूत, मिंटू सिंह, आंचल तिवारी, पूजा चौधरी, प्रगति भट्ट, काजल त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिका में होंगी. सनम में लिखे गाने आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी के हैं.
यह भी पढ़ें: Crime Thriller on OTT: कलेजे में दम है तभी देखें ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं स्ट्रीम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)