Bhojpuri Films Funny Names: भोजपुरी फिल्मों की डिमांड लगातार इस कदर बढ़ती जा रही है कि अब फिल्मों की शूटिंग बाहरी देशों में भी होना शुरू हो गई है. साल भर में करीब 60 से अधिक बड़े बैनर की फिल्में रिलीज हो जाती है. भोजपुरी फिल्मों को आम लोगों में हिट कराने के मकसद से एक से एक नाम रखे जाते हैं. ऐसे में हिंदी फिल्मों के हिट और चर्चित फिल्मों के नाम पर ही भोजपुरी फिल्मों का नाम भी रखा जाता है. भोजपुरी फिल्मों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है.
भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर 'दरोगा बाबू आई लव यू', गोबर सिंह, साली बड़ी सतावेली, तोहार चुम्मा बिटामिन ए है, ठोक देब, लैला माल बा, छैला मालबा, हमके दारु ना मेहरारू चाही, कईसन पियवा के चरितर बा, रिक्शावाला आई लव यू, बताशा चाचा, ट्रक ड्राइवर, लतखोर आदि ऐसे ही फिल्म के नाम हिट कराने के लिए रखे जाते हैं.
सबसे अहम बात यह है कि लोकल भाषा और बोलचाल में प्रयोग किए जाने वाले नामों से फिल्म को देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच जाते हैं. पूरी भाषा में बनने वाली 75 % फिल्में कम बजट की होती है. फिल्म जब रिलीज होती है तो मुनाफा लागत से कई गुना अधिक होता है. इसका कारण यह है कि नए एक्टर मिल जाते हैं और फिल्मों की शूटिंग देश में ही पूरी हो जाती है.
छोटे शहर, गांव, खेत खलियान में भी शूटिंग हो जाती है. इसको लेकर फिल्म के सेट बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसा नहीं है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अच्छी फिल्में नहीं बनती है लेकिन फिल्मों के नाम तो ऐसे होते हैं कि अगर आप पढ़ ले तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
मुश्किल में शीजान खान! तुनिषा शर्मा की मां ने एक्टर को लेने के लिए चैनल को भेजा कानूनी नोटिस