Chandani Singh का पल्लू पकड़े बच्चों की तरह रोते दिखे Khesari Lal Yadav, जानें क्या रही वजह ?
Rowataare Saiya: खेसारी लाल यादव पर्दे पर फिल्माए गए अपने जज्बातों को सीधा फैंस से जोड़ते दिखते है. हाल ही में इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव का एक गाना खूब धमाल मचा रहा है.
Khesari Lal Yadav Emotional Song Going Viral : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे गायक भी हैं. खेसारी लाल यादव ने कड़ी मशक्कत करते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) लंबे अरसे से भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमाते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उनके चाहने वाले टकटकी लगाए उनके नए गानों और फिल्मों का इंतजार करते दिखते हैं. रोजाना इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई गाना धमाल मचाता नजर आता है. किसी गाने में खेसारी लाल यादव का देसी अंदाज फैंस का दिल चुरा ले जाता है, तो कई बार खेसारी लाल यादव के इमोशनल सोंग्स फैंस को रुला डालते हैं. खेसारी लाल यादव के एक्सप्रेशंस सीधा फैंस के दिलों को टच कर जाते हैं.
खेसारी लाल यादव पर्दे पर फिल्माए गए अपने जज्बातों को सीधा फैंस से जोड़ते दिखते है. हाल ही में इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव का एक गाना खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ चांदनी सिंह नजर आ रही हैं. लाल साड़ी में चांदनी सिंह का रूप खिला-खिला दिखाई दे रहा है. लेकिन इस वीडियो में जो चीज सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है वह है खेसारी लाल यादव का रोता हुआ चेहरा. खेसारी लाल यादव इस वीडियो में चांदनी सिंह का पल्लू मुंह में डाले हुए बच्चों की तरह रोते बिलखते नजर आ रहे हैं. खेसारी चांदनी सिंह को बाहर जाने से रोक रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो का टाइटल रोवतारे सईया रखा गया है.
इस गाने को साल 2019 में खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. देखते ही देखते इस गाने ने 56 मिलीयन व्यूज इकट्ठा करते हुए फैंस को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है. खेसारी लाल यादव के इस गाने के लिरिक्स अजीत हलचल ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. 200000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए खेसारी लाल यादव से उनके बच्चों की तरह रोने की वजह पूछी है.