Holi 2023: इन गानों के बिना फीकी पड़ जाएगी होली की धूम, प्लेलिस्ट में कर लें एड, वरना हो जाएगी बड़ी भूल
Bhojpuri Holi Songs: अपनी होली पार्टी को रंगीन बनाना है तो बिना किसी देरी के साथ इन गानों को जल्दी से अपनी प्लेलिस्ट में ऐड कर लीजिए और धुआंधार गानों के साथ जमकर नाचिए.
![Holi 2023: इन गानों के बिना फीकी पड़ जाएगी होली की धूम, प्लेलिस्ट में कर लें एड, वरना हो जाएगी बड़ी भूल Bhojpuri Holi Songs khesari lal yadav pritam ojha pawan singh arvind akela kallu nirahua Holi 2023: इन गानों के बिना फीकी पड़ जाएगी होली की धूम, प्लेलिस्ट में कर लें एड, वरना हो जाएगी बड़ी भूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/b6471c30b0be8371be7a7a6d735b84be1678094106179398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Popular Bhojpuri Songs To Play On Holi Party: भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड जगत में होली की धूम देखने को मिल रही है. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में सिर्फ और सिर्फ होली के गाने ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में हम सब जानते हैं आप इस होली (Holi 2023 के लिए काफी एक्साइटेड हैं. तो अपनी होली पार्टी को और भी ज्यादा रंगीन बनाने के लिए आप भोजपुरी सिनेमा में फिल्माए गए इन गानों को अपनी प्ले लिस्ट में ऐड कर सकते हैं. हर भोजपुरी पार्टी में इन गानों का दबदबा नजर आता है. आज हम आपके लिए भोजपुरी के नामी सितारों के पॉपुलर गाने तो लेकर आए ही हैं साथ ही साथ नए स्टार्स के भी हिट होली सॉन्ग लेकर आए हैं. तो चलिए फिर देर ना करते हुए आपको सुनाते हैं पार्टी में बजाने के लिए मजेदार होली सॉन्ग.
आवा ना चोली में रंग डलवाला
अक्षरा सिंह ,स्मृति सिन्हा, पवन सिंह, और खेसारी लाल यादव का यह सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग आज भी हर होली पार्टी में बजता नजर आता है. इस गाने को रिलीज हुए 7 साल का वक्त बीत चुका है, फिर भी इस गाने को सुनना फैंस खूब पसंद करते हैं. यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर जाकर सुन सकते हैं.
फगुआ
अरविंद अकेला कल्लू , नेहा राजा और शिल्पी राज का यह गाना भी इन दिनों खूब हाईलाइट में छाया हुआ नजर आ रहा है. इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह गाना भी आपकी पार्टी में बजाने के लिए काफी शानदार है.
रवि किशन सॉन्ग्स
अब आप एक-एक करके गाना बजाने को लेकर परेशान हैं तो हम आपके लिए पूरी प्लेलिस्ट भी लेकर आए हैं जो रवि किशन के मजेदार होली सॉन्ग से भरी नजर आ रही है. इस वीडियो में रवि किशन के मजेदार होली सॉन्ग शुमार हैं. यह वीडियो आपको टी सीरीज हमार भोजपुरी पर देखने को मिलेगी.
होली खेले के मन करता
प्रीतम कुमार ओझा का वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज हुआ यह गाना भी मजेदार होली सॉन्ग्स में से एक है. इस गाने को आप अपनी प्ले लिस्ट में ऐड करते हुए अपने दोस्तों के साथ खूब ठुमके लगा सकते हैं.
शिल्पी राज सॉन्ग्स
हम जानते हैं आप बेसब्री से शिल्पी राज के गानों का भी इंतजार कर रहे थे. इसलिए हम आपके लिए शिल्पी राज के 10 सुपरहिट होली गानों की लिस्ट आप तक लेकर आ चुके हैं. इस वीडियो को बजाते हुए आप अपनी पार्टी को रंगीन बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र, छोटी अनु को ढाल बनाकर अपने इरादे में होगी कामयाब!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)