Bhojpuri Holi Songs: रंग-गुलाल की होगी बौछार, जब होली पार्टी में उड़ेगा इन भोजपुरी गानों का खुमार, महबूबा के सामने ये गाने बजाकर करें प्यार का इजहार...
Bhojpuri News: हम आपके लिए वह शानदार भोजपुरी होली गाने लेकर आए हैं जिसको सुनने के बाद आप क्या आपके दोस्त भी होली के रंग में रंगने से खुद को रोक नहीं पाएंगे..
![Bhojpuri Holi Songs: रंग-गुलाल की होगी बौछार, जब होली पार्टी में उड़ेगा इन भोजपुरी गानों का खुमार, महबूबा के सामने ये गाने बजाकर करें प्यार का इजहार... Bhojpuri Holi Songs Trending on internet To Celebrate The Festival add iconic holi songs on your playlist Bhojpuri Holi Songs: रंग-गुलाल की होगी बौछार, जब होली पार्टी में उड़ेगा इन भोजपुरी गानों का खुमार, महबूबा के सामने ये गाने बजाकर करें प्यार का इजहार...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/1b614acfc522e68783707bc2b3efe66c1677567207064354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Cinema Iconic Holi Songs : होली का त्यौहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों के घर में गुजिया पापड़ बनना भी शुरू हो चुके हैं. भोजपुरी सितारे तो होली के रंग में बीते 1 महीने से रंगे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर दूसरे दिन इनके होली के गाने रिलीज होते ही धूम मचा रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी होली पर बने गाने रिलीज करते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. अगर आप भी होली पर घर में पार्टी रख रहे हैं तो आपके पास एक अच्छी और तगड़ी प्लेलिस्ट (Bhojpuri Holi Songs) होनी चाहिए, जिसे सुनने के बाद महफिल का माहौल रंगीन हो जाए. लेकिन मुसीबत ये है अच्छे गाने हैं कौन से... आपकी इस मुसीबत का हल हम इस रिपोर्ट में लेकर आ चुके हैं, तो चलिए फिर बिना किसी देरी के साथ सुनिए होली पर बनाए गए स्पेशल आईकॉनिक गाने...
बीते दिन खेसारी लाल यादव ने अपना नया होली सॉन्ग रिलीज किया है. मात्र 1 दिन में इस गाने को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. इस गाने का टाइटल हमार बाड़े पति रखा गया है.
अगर आप पुराने गानों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो वह भी आपको इस लिस्ट में देखने को मिलेगा. हम आपके लिए 7 साल पुराना अक्षरा सिंह का गाना लेकर आए हैं जो कि हर होली पार्टी पर जरूर बजता है. इस गाने का टाइटल आवा ना चोली में रंग डलवाला रखा गया है. इस भोजपुरी गाने को 148 मिलियन बार सुना जा चुका है.
पवन सिंह का एक और होली सॉन्ग बीते 2 साल से हर फिल्मी पार्टी में बजता नजर आ रहा है. इस गाने का टाइटल लहंगा लस लस करता रखा गया है. इस गाने को 154 मिलियन बार सुना जा चुका है.
खेसारी लाल यादव का दुई रुपया गाना भी इस होली के लिए परफेक्ट गाना है. इस गाने को 208 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. यह गाना आपको आदिशक्ति फिल्म्स नामक यूट्यूब चैनल पर सुनने को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)