Bhopuri Films Funny Name: भोजपुरी गानों की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती नजर आती है, लेकिन आज भी भोजपुरी सिनेमा में एक ऐसी चीज है जिसे सुन दर्शक सोच में पड़ जाते हैं कि भाई ऐसा हुआ तो हुआ क्यों ?... दरअसल इस रिपोर्ट में हम बात करने जा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों की...जिनके नाम सुन यकीनन आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी. आपने भोजपुरी सितारों की कई ऐसी फिल्मों के नाम सुने होंगे जो आपके सिर से ऊपर निकल जाते होंगे. कोई अपनी पिक्चर का नाम रिक्शेवाले से शुरू करता है तो कोई अपने पिक्चर का नाम गमछा वाले पर बना डालता है. तो चलिए बिना किसी देरी के साथ आपको भोजपुरी सिनेमा में बनाई गई फिल्मों के अटपटे (Bhojpuri Films Name) नाम दिखाते हैं.


हीरो गमछावाला


हम जिस गमछा वाले की बातों पर कर रहे थे वह गमछा वाला कोई और नहीं बल्कि निधि झा के पति यश कुमार हैं. यश कुमार की ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी और इस पिक्चर का नाम 'हीरो गमछावाला' रखा गया था.



रिक्शावाला आई लव यू
जब भी भोजपुरी सिनेमा में रिक्शेवाले का जिक्र होता है तो दर्शकों के जहन में सबसे पहले निरहुआ की झलक आ जाती है. सही भी है...क्योंकि यह फिल्म निरहुआ की ही है. निरहुआ की इस फिल्म का नाम सुन यकीनन आपने भी अपना सिर पकड़ लिया होगा.  



ए राजा लाइन पर आजा
जितना मजेदार इस फिल्म का नाम है उतना ही मजेदार इसमें रानी चटर्जी का किरदार भी है. रानी चटर्जी को इस फिल्म में पहचान पाना यकीनन आपके लिए बेहद मुश्किल होगा.



गोबर सिंह 
यकीनन आपने गब्बर सिंह का नाम सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी गोबर सिंह का नाम सुना है. अगर नहीं सुना तो आप मनोज तिवारी की ये फिल्म देख लीजिए.. जिसका नाम गोबर सिंह रखा गया है.



यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case Updates: आज नहीं होगा तुनीषा शर्मा का अंतिम संस्कार, वकील संग पुलिस स्टेशन पहुंचीं शीजान की बहन