Bhojpuri Industry Mega Budget Films : बॉलीवुड की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री भी इन दिनों खूब चर्चा में छाई हुई है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे एक से एक सुपरहिट गाने तो रिलीज कर ही रहे हैं साथ ही साथ मजेदार फिल्मों से भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा इन दिनों अपने करियर के पीक पर चल रही है. इस दौरान मेकर्स भोजपुरी फिल्मों को बनाने के लिए देश विदेश में शूटिंग भी कर रहे हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं भोजपुरी सिनेमा की उन हाई बजट वाली फिल्मों कि जिसपर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. इन फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा डाला है. साथ ही लोकेशन से लेकर हर छोटी छोटी डिटेल पर खूब काम किया है.


निरहुआ चलल लंदन
2019 में रिलीज हुई निरहुआ (Nirahua) की ये फिल्म आज तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. निरहुआ चलल लंदन में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था. इस फिल्म की शूटिंग 5 देशों में हुई थी. इसका बजट तो करीबन 4 करोड़ रुपये रखा गया था. लेकिन इतिहास में पहली बार इस फिल्म में 5 करोड़ की गाड़ी इस्तेमाल की गई थी.



मैं सेहरा बांध के आऊंगा
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ थिएटर तक खींची चली आती है. ऐसे में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर मेकर्स भी जमकर पैसा उड़ाने के लिए तैयार रहते हैं. खेसारी लाल यादव की इस फिल्म को दो करोड़ के बजट में तैयार किया गया था.



वीर योद्धा महाबली
निरहुआ पर पैसे खर्च करने के लिए मेकर्स को बिल्कुल भी सोचना नहीं पड़ता है. निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के वह सितारे हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक दीवाने हुए फिरते हैं. ऐसे में जब निरहुआ फिल्मी पर्दे पर छाते हैं तो चाहने वालों की लंबी लाइन लग जाती है. वीर योद्धा महाबली भी इन सुपरहिट फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने बजट की सारी सीमाएं तोड़ते हुए इस फिल्म पर 10 करोड़ रुपये लगाए थे.



यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar Suicide Case: वैशाली ठक्कर केस में राहुल नवलानी को मिली राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत याचिका