Shilpi Raj से Akshara Singh तक, इन हसीनाओं के सुरों के आगे फीके पड़ जाते हैं नामी सिंगर्स के गाने
Bhojpuri Singers : भोजपुरी स्टार्स के गाने केवल यूपी-बिहार में ही नहीं बल्कि देश के हर एक कोने में गूंजते हुए लोगों को अपनी धुन पर नचा रहे हैं.
![Shilpi Raj से Akshara Singh तक, इन हसीनाओं के सुरों के आगे फीके पड़ जाते हैं नामी सिंगर्स के गाने Bhojpuri Industry Top female Singers akshara singh shilpi raj antra singh priyanka Shilpi Raj से Akshara Singh तक, इन हसीनाओं के सुरों के आगे फीके पड़ जाते हैं नामी सिंगर्स के गाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/975a0335d4b74615400a77ae8e2446e91671623512855354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Industry Top Female Singers : भोजपुरी सिनेमा दिन पर दिन बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारे अपने टैलेंट के बल पर दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं. भोजपुरी स्टार्स के गाने केवल यूपी-बिहार में ही नहीं बल्कि हर तरफ गूंजते नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में बात करेंगे भोजपुरी सिनेमा की उन फीमेल सिंगर्स की जो गायकी और अदाकारी में बड़े-बड़े हीरो को मात देते हुए इंडस्ट्री पर राज करती दिख रही हैं. इन सिंगर्स के गानों में काम करने के लिए बड़े से बड़ा सितारा इनसे हाथ मिलाता नजर आ रहा है. तो चलिए फिर आपको बताते हैं भोजपुरी सिनेमा की उन 3 मशहूर गायिका की जो इन दिनों हर दिल की धड़कन बन चुकी हैं.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
अक्षरा सिंह अब केवल भोजपुरी सिनेमा की ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री की भी पहली पसंद बन चुकी हैं. टीवी इंडस्ट्री के सितारे भोजपुरी सिनेमा के गानों में नजर आ रहे हैं. जी हां अक्षरा सिंह की लेटेस्ट वीडियो में टीवी एक्टर करण खन्ना ने अपने डांस से सबको दीवाना बना लिया है लेकिन अक्षरा सिंह की गायकी दर्शकों के कुछ यू सर चढ़ी कि जिसने भी उनके गाने सुने वह देखते ही देखते उनका दीवाना हो गया. आज अक्षरा सिंह अपने गानों से नामी सितारों को टक्कर देती नजर आती हैं.
शिल्पी राज (Shilpi Raj)
मात्र 20 साल की उम्र में शिल्पी राज ने खूब कामयाबी हासिल की है. शिल्पी राज ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में भोजपुरी सिनेमा के हर सुपरस्टार के साथ काम किया है. पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव और खेसारी लाल यादव के साथ-साथ अरविंद अकेला कल्लू जैसे सितारे भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी केवल शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव का गाना ही शुमार हुआ था.
अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka)
अंतरा सिंह प्रियंका का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अंतरा सिंह प्रियंका जितनी अच्छी सिंगर हैं उतनी ही अच्छी अदाकारा भी हैं. अंतरा सिंह प्रियंका हर दूसरे हफ्ते दर्शकों के लिए अपने गाने रिलीज करती नजर आती हैं. इन गानों को दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिलता आया है.
यह भी पढ़ें- इस शर्त पर Mahesh Babu संग हुई थी Namrata Shirodkar की शादी, एक्ट्रेस को करना पड़ा था करियर को बाय-बाय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)