Bhojpuri News : 'बड़के भैया' पर निकाली Khesari lal Yadav ने भड़ास, पवन सिंह, मोनालिसा सहित जानिए भोजपुरी स्टार्स की लेटेस्ट अपडेट
Bhojpuri Cinema : आज भोजपुरी सितारों ने क्या क्या किया.. अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को किस तरह एंटरटेन किया. यह सारी अपडेट हम आपके लिए इस खबर में लेकर आ चुके हैं.
Bhojpuri Star Update News: भोजपुरी वर्ल्ड में इन दिनों खूब खलबली मची हुई है. एक तरफ खेसारी लाल यादव बड़के भैया से गुस्साए नजर आ रहे हैं, तो वहीं यह बड़के भैया खेसारी लाल यादव के गाने यूट्यूब से डिलीट करवा रहे हैं. पर सवाल ये है कि बड़के भैया हैं कौन ?... इसी के साथ पवन सिंह ने भी अपना नया गाना रिलीज कर दिया है जो कि ट्रेंडिंग लिस्ट पर नंबर वन पर बना हुआ है.
मोनालिसा हर बार की तरह अपनी बलखाती अदाओं का जादू चलाती दिखी हैं. ऐसे में आज भोजपुरी सितारों ने क्या क्या किया.. अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस को किस तरह एंटरटेन किया. यह सारी अपडेट हम आपके लिए इस खबर में लेकर आ चुके हैं. तो फिर देर किस बात की है पढ़िए भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी तमाम खबरें.
1. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अनिशा पांडे का धमाकेदार गाना 'प्यार से जरूरी पढ़ाई बा' आदिशक्ति फिल्म्स नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ ही घंटों में यह गाना 39,000 व्यूज इकट्ठा कर चुका है.
2. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गीत का भोजपुरी वर्जन लेकर आई हैं. जब वी मेट की करीना बनकर रानी चटर्जी इस वीडियो में अपने एक्स को भोजपुरी स्टाइल में धमकाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
3. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने हाल ही में एक लाइक कर दर्शकों को बताया था कि यूट्यूब से उनके गाने लगातार डिलीट हुए जा रहे हैं. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपने सभी पुराने गानों की क्लिप्स फेसबुक पर शेयर की हैं. साथ ही इन सभी चीजों का जिम्मेदार खेसारी लाल यादव ने बड़के भैया को बताया है. खेसारी लाल यादव ने लाइव वीडियो में किसी के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह 'बड़के भैया' कोई और नहीं बल्कि पवन सिंह हैं.
View this post on Instagram
4.मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की हैं, जिसमें वह व्हाइट साड़ी पहने अपनी इठलाती अदाओं का जादू चलाती दिखाई दे रही हैं. मोनालिसा को व्हाइट साड़ी में देखने के बाद यह कहना पड़ेगा एक्ट्रेस एथनिक वियर में खूब जंचती हैं.
View this post on Instagram
5.पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना रिलीज हो चुका है. पुदीना है हसीना का 2.0 वर्जन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. यह गाना रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: निमृत कौर ने ‘गोल्डन बॉयज’ से मांगी सोने की चेन, बोलीं- 'मेरी इसी से जिंदगी संवर जाएगी'