Bhojpuri Actor Pawan Singh Personal Life : पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी सिनेमा में खूब दौलत और शोहरत कमाई है. एक्टर को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा कामयाबी हासिल हुई है, लेकिन एक्टर की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरी रही. बेशक पवन सिंह को पूरी दुनिया का प्यार मिला लेकिन उनकी लव लाइफ में हमेशा से ही उथल पुथल देखले को मिली है. प्यार के मामले में भोजपुरी सिनेमा के यह मेगास्टार अनलकी साबित हुए हैं. किसी रिश्ते में पवन सिंह ने अपने हमसफर को धोखा दिया तो किसी रिश्ते में पवन सिंह को ठोकर खाने को मिली. पवन सिंह अपनी जिंदगी में दो टूटी शादी का दर्द झेल चुके हैं. केवल पत्नी ही नहीं बल्कि गर्लफ्रेंड्स के चलते भी पवन सिंह को प्यार के मामले में धोखा मिला है. 


पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा में कंट्रोवर्शियल किंग के नाम से पहचाना जाता है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा की तीन जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ प्यार का गिटार बजा चुके हैं. पवन सिंह का नाम रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) , अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और मोनालिसा (Monalisa) के साथ खूब जुड़ा है. रानी चटर्जी और मोनालिसा के साथ पवन सिंह का ब्रेकअप इतना नहीं छाया जितना अक्षरा सिंह के साथ छाया था. अक्षरा सिंह के साथ हुए ब्रेकअप ने पवन सिंह को खूब बदनाम किया था. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का जब ब्रेकअप हुआ था तो अक्षरा सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.



पवन सिंह के लव अफेयर्स ही नहीं बल्कि शादी भी ज्यादा वक्त टिक नहीं पाई है. पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने साल 2015 में सुसाइड कर लिया था. तो वहीं 2018 में दूसरी बीवी ज्योति सिंह के साथ भी उनका रिश्ता कुछ ही सालों में टूट गया. ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के साथ उनके तकरार की चिंगारी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.


 



यह भी पढ़ें-इस्लाम को लेकर ये ख्याल रखती हैं उर्फी जावेद, खबर पढ़कर आहत हो सकती हैं आपकी भावनाएं!