Pawan Singh से Shilpi Raj तक, विवादों से है इन सितारों का गहरा नाता... अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं ये चेहरे
Bhojpuri News: इस रिपोर्ट में पढ़िए भोजपुरी जगत के उन सितारों के नाम जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. इन स्टार्स की जिंदगी में हमेशा उथल-पुथल मची रहती है.
![Pawan Singh से Shilpi Raj तक, विवादों से है इन सितारों का गहरा नाता... अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं ये चेहरे Bhojpuri Most Controversial stars Pawan Singh Shilpi Raj Rani chatterjee Pawan Singh से Shilpi Raj तक, विवादों से है इन सितारों का गहरा नाता... अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं ये चेहरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/21/46375f378f22613faf141e4719947b341674303407299354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Controversial Stars Of Bollywood: भोजपुरी स्टार अक्सर अपनी शानदार अदाकारी के लिए तो पहचाने गए ही हैं साथ ही साथ इन सितारों से जुड़े विवाद भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. आज हम आपके साथ भोजपुरी जगत के उन सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो सिनेमाई पर्दे पर खूब हिट हुए हैं साथ ही इनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. इन सितारों ने लंबे वक्त में खूब शोहरत तो हासिल की है लेकिन एक इंडस्ट्री में रहते हुए इन स्टार्स की खूब ट्रोलिंग भी हुई है. चाहते न चाहते यह स्टार्स किसी न किसी विवाद में फंस ही जाते हैं. तो चलिए फिर देर ना करते हुए आपको मिलवाते हैं भोजपुरी सिनेमा के सबसे विवादित चेहरों से.
पवन सिंह (Pawan Singh)
जहां कॉन्ट्रोवर्सी का जिक्र होता है वहां पवन सिंह का नाम अपने आप ही शुमार हो जाता है. पवन सिंह खुद इन कॉन्ट्रोवर्सी से बचने की खूब कोशिश करते हैं लेकिन चाहते ना चाहते वो विवादों में घिर ही जाते हैं. खेसारी लाल यादव के साथ दुश्मनी का रिश्ता हो या टूटी शादियों का दर्द , पवन सिंह के अफेयर से लेकर उनके गाने सोशल मीडिया के गलियारों में छाए रहते हैं. साथ ही उनका नाम विवादों में भी घिरा रहता है.
View this post on Instagram
शिल्पी राज (Shilpi Raj)
मात्र 20 साल की उम्र में शिल्पी राज एक के बाद एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंसती चली गई हैं. शिल्पी राज बीते दिनों सुसाइड नोट से एमएमएस वीडियो की वजह से विवादों में घिरी रही थीं. मात्र 20 साल की उम्र में कामयाबी का स्वाद चखने वाली शिल्पी राज ने सक्सेस के साथ-साथ खूब स्ट्रगल भी झेला है.
View this post on Instagram
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)
रानी चटर्जी का नाम भोजपुरी सिनेमा की विवादित अभिनेत्रियों में गिना जाता है. रानी चटर्जी से पंगा लेने से पहले सामने वाला शख्स सौ बार सोचता है. रानी चटर्जी अक्सर अपनी बेबाकी के चलते विवादों में घिरी रही हैं. पूनम दुबे के साथ लड़ाई हो या उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकालनी हो, रानी चटर्जी ने हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखी है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- मुंबई ट्रैफिक पर भड़कीं सोनम कपूर तो यूजर्स ने लगाई क्लास, कहा- 'पापा की परी उड़ के चली जाओ'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)