Saas Bahu Ki Panchayat Trailer: भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर रिलीज, परिवार और समाज की कहानी से भरपूर है मूवी
Saas Bahu Ki Panchayat Trailer: भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ. ये फिल्म सास-बहू की टकरार और प्यार की कहानी से भरपूर है जिसे आपको देखनी चाहिए.
Saas Bahu Ki Panchayat Trailer: वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर एक सामाजिक और पारिवारिक कहानी को दिखाता है, जो दर्शकों को अपने से जोड़ने में सफल हो रहा है. इस फिल्म का निर्देशन प्रवीण सिंह गुडूरी ने किया है और इसकी कहानी इन्द्रजीत एस कुमार ने लिखी है. फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद प्रदीप सिंह ने कहा, 'भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर 4:20 मिनट का है और यह दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इससे फिल्म के निर्माता-निर्देशकों को उम्मीद है कि यह फिल्म बहुत खास साबित होगी.'
फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर रिलीज
प्रदीप सिंह का कहना है कि भोजपुरी सिनेमा में यह फिल्म अपनी अनूठी कहानी और मजबूत प्रस्तुति की वजह से एक नया आयाम रचेगी. आपको बता दें कि प्रदीप सिंह इन दिन एक के बाद एक पारिवारिक फिल्मों का निर्माण कर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी फिल्में पूरी तरह से कमर्शियल तो होती ही है, साथ में एक सामाजिक संदेश भी समाज में दे जाती है. उनकी फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है और उसी क्रम में यह फिल्म भी है, जिसकी रिलीज डेट भी जल्द ही जारी की जाएगी.
भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' के कलाकारों की बात अगर करें तो इसमें अंशुमान सिंह राजपूत, अपर्णा मल्लिक, रीना रानी, अनूप अरोड़ा, निशा सिंह, रिंकू भारती, समर्थ चतुर्वेदी और कई अन्य नामचीन कलाकार शामिल हैं. फिल्म के गीत भी बेहद प्यारे हैं. फिल्म के संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर और मुन्ना दुबे हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
फिल्म के अन्य प्रमुख तकनीकी टीम में छायांकन माही शेरला, संकलन धरम सोनी, और नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी एवं सोनू शामिल हैं. आपको बता दें कि फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर दर्शकों के बीच अच्छा खासा बज्ज पैदा कर रहा है और यह फिल्म निश्चित रूप से भोजपुरी सिनेमा में एक अहम स्थान हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें: रेखा से जब राष्ट्रपति ने स्टेज पर ही पूछ लिया था 'सिंदूर क्यों लगाती हो?', एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब