OTT पर मुफ्त में देख डालिए ये पांच भोजपुरी फिल्में, रोमांस, इमोशन और एक्शन का मिलेगा जबरदस्त तड़का
Bhojpuri Movies On OTT For Free: भोजपुरी सिनेमा के शौकीन लोगों के लिए आज हम कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए जिनकी कहानी थोड़ी अलग और मजेदार हैं. अगर आप कुछ अलग देखना चाह रहे हैं तो इनको ट्राई करें.
Bhojpuri Movies On OTT For Free: भोजपुरी सिनेमा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक सब जगह इनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं. अगर आपको भी ओटीटी या फिर यूट्यूब पर भोजपुरी फिल्में देखने का शौक है तो आज हम आपके लिए पुरानी घिसी-पिटी कहानी से इतर कुछ ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जो एकदम बढ़िया हैं. इनको आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं, वो भी एकदम फ्री में. चलिए बताते हैं.
बेवफा सनम
बेवफा सनम भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की बेहतरीन फिल्म है. फिल्म में पवन सिंह की एक्टिंग इतनी बेहतरीन है कि हर कोई उनका फैन हो जाएगा. बेवफा सनम की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसकी शादी हो जाती है और वह अपने पति के साथ लंदन में रहने लगती है, लेकिन उसके पति का किसी और के साथ अफेयर होता है. इसकी कहानी बेहद इमोशनल है.
माई
माई दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म है. इस फिल्म में निरहुआ ने अपनी अदाकारी से जान फूंक दी है. फिल्म में मां-बेटे की इमोशनल कहानी और दमदार एक्शन सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी खूब पसंद की गई है.
राजा बाबू
एक राजा बाबू आपने गोविंदा की देखी होगी, लेकिन अब निरहुआ की राजा बाबू देख डालिए. मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बनी फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी देखने को मिली है. इसके अलावा फिल्म में मोनालिसा भी अहम किरदार में देखने को मिली हैं. फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का है.
खिलाड़ी
अगर आप भी एक्शन और मारधाड़ वाली फिल्मों के शौकीन हैं तो प्रदीप पांडे चिंटू की की यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए. फिल्म में राहुल नाम के लड़के की कहानी दिखाई गई है जो कि परिवार की आर्थिक रूप से मदद के लिए लंदन चला जाता है. वहां उसकी मुलाकात प्रतीक्षा नाम की लड़की से होती है. राहुल उसकी मदद करता है और वह राहुल से भारत चलकर अपने परिवार से मिलने के लिए कहती है.
सजन रे झूठ मत बोलो
अगर आप मजेदार और कॉमेडी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो सजन रे झूठ मत बोलो एक बेहतरीन फिल्म साबित होने वाली है. इन सभी फिल्मों को आप जियो सिनेमा पर आसानी से फ्री में देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कभी 5-10 रुपये के लिए तरसे, फुटपाथ पर सोए, आज 60 लाख हैं फीस, करोड़ों में नेटवर्थ