Navratri Songs: घर में बजाएं माता के ये भोजपुरी गाने, इन गायकों की आवाज सुन मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
Navratri 2023 Songs: भोजपुरी सिनेमा में कई नामी सितारे माता रानी के बड़े भक्त हैं, और वह हर नवरात्रि माता रानी पर बनाई गई खूबसूरत भेंट पेश करते हैं. सुनिए नवरात्रि पर वायरल देवी गीत.
![Navratri Songs: घर में बजाएं माता के ये भोजपुरी गाने, इन गायकों की आवाज सुन मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप Bhojpuri Navratri Songs 2023 Pawan Singh Khesari Lal Yadav ritesh pandey neelam giri Shilpi Raj Navratri Songs: घर में बजाएं माता के ये भोजपुरी गाने, इन गायकों की आवाज सुन मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/ca61b4d10f4a47be50456031d638f2fd1679386682518354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Navratri Songs 2023 : 22 मार्च से नवरात्रि के पावन दिन शुरू होने जा रहे हैं. देशभर में नवरात्रि की धूम अभी से देखने को मिल रही है. माता रानी की अर्चना में भक्तजन लीन नजर आ रहे हैं. भोजपुरी जगत के कई नामी सितारे भी माता रानी के बड़े भक्त हैं. यह सितारे हर साल माता रानी के इन पावन दिनों में शानदार भेंट पेश करते हैं. आज हम आपके लिए नवरात्रि पर बजाने के लिए कुछ खास गीत लेकर आए हैं जो आपको माता की भक्ति में लीन करवा देंगे. इन गानों में यह भोजपुरी सितारे माता की चुनरी ओढ़े और हाथ जोड़े उनके कदमों में जगह मांगते दिखाई दे रहे हैं. चलिए फिर देर ना करते हुए आप इन गानों को भी अपनी प्ले लिस्ट में ऐड कर लीजिए ताकि आपके दिन की शुरुआत माता रानी के धार्मिक गानों के साथ हो.
सातों बहिनिया अईली
5 महीने पहले वेव म्यूजिक के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह (Pawan Singh) का यह भक्ति गीत रिलीज किया गया था. इस गाने को 16 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह माथे पर लंबा सा टीका लगाए मां की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
चुनरिया लेले अईहा
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का यह गाना आप माता के जगराता में बजा सकते हैं. इस गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 236 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
विश्वास करा मैया पे
अगर आप इन दिनों किसी मुसीबत से जूझ रहे हैं तो आप माता रानी पर विश्वास करते हुए अपने दिल का सारा दर्द रितेश पांडे की तरह माता से जाहिर कर सकते हैं. इस गाने में रितेश पांडे ने सुर से ताल मिलाते हुए मैया से अपने दिल की बात जाहिर की है.
नाच लेबे द
नीलम गिरी और शिल्पी राज का यह देवी गीत बीते साल वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 8 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
ये भी पढ़ें:-Anubhav Sinha: जब शाहरुख को फिसड्डी साबित करना चाहती थी पूरी इंडस्ट्री, अनुभव सिन्हा ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)